OnePlus ने आखिरकार यह कन्फर्म कर दिया है कि उसका अगला mid-range फ्लैगशिप OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। यह वही फोन है जिसे चीन में OnePlus Ace 6T के नाम से पेश किया जाएगा, और उसके बाद इसे भारतीय मार्केट में 15R ब्रांडिंग के साथ लाया जाएगा।
कंपनी ने इसकी घोषणा आधिकारिक रूप से कर दी है, और साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि फोन Amazon और OnePlus की वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होगा।
OnePlus 15R का design काफी मॉडर्न होने वाला है। सामने की ओर 6.7-इंच का 1.5K AMOLED पैनल दिया जाएगा, जिसमें 165Hz हाई रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह स्क्रीन smooth experience देने के लिए Optimized है, खासकर gaming और fast scrolling के लिए।
OnePlus 15R को दो कलर ऑप्शन Charcoal Black और Minty Green जैसे कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिल सकता है
एक खास बात यह भी है कि फोन में 3D ultrasonic in-display fingerprint scanner दिया जा रहा है, जो accuracy और speed के लिए जाना जाता है।
परफॉरमेंस की बात करें तो OnePlus 15R में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलेगा। यह चिपसेट इस फोन को 2025-2026 के फ्लैगशिप स्तर तक पहुंचा देता है। LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ डेली इस्तेमाल से लेकर heavy gaming तक का experience काफी smooth रहने वाला है।
कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ 50MP का main sensor और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। फोन में dual Stereo speakers, X-axis linear motor और NFC जैसी जरूरी modern features शामिल हैं।
इसकी एक सबसे बड़ी एडवांटेज इसकी IP68 + IP69 water-dust रेजिस्टेंस रेटिंग है, जो आज के mid-range सेगमेंट में कम देखने को मिलती है।
बैटरी भी काफी बड़ी है — 8000mAh। इसके साथ 100W fast charging support मिलेगा, जिससे phone जल्दी चार्ज हो सकता है और ज्यादा देर तक चल सकेगा।
लॉन्च के समय इसकी कीमत का खुलासा होगा, लेकिन उम्मीद है कि OnePlus इसे 35,000–40,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में रख सकता है

Post a Comment