Airtel के बाद अब Jio ने भी अपने यूज़र्स के लिए Google के सबसे चर्चित AI प्लेटफॉर्म Google Gemini Pro को बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। यह ऑफर खासतौर पर Jio के Unlimited 5G Plan यूज़र्स के लिए है, जिसमें यूज़र्स को पूरे 18 महीने तक Google AI Pro Plan का एक्सेस मिलेगा। इसकी असली कीमत करीब ₹35,100 है, लेकिन Jio यूज़र्स इसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस साझेदारी के तहत Reliance Industries और Google मिलकर भारत में लाखों लोगों को प्रीमियम AI टूल्स की सुविधा दे रहे हैं। शुरुआत में यह ऑफर 18 से 25 साल की उम्र के यूज़र्स के लिए रोलआउट होगा, और धीरे-धीरे सभी योग्य Jio ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।
क्या मिलेगा इस ऑफर में?
इस Google AI Pro Plan के तहत यूज़र्स को Gemini 2.5 Pro मॉडल का एक्सेस मिलेगा, जो रीजनिंग, राइटिंग और क्रिएटिविटी के लिए Google का सबसे एडवांस AI मॉडल है। इसके साथ ही Nano Banana और Veo 3.1 जैसे टूल्स भी मिलेंगे, जिनसे यूज़र्स शानदार इमेज और वीडियो जनरेट कर सकेंगे।
इसके अलावा, NotebookLM का भी एक्सेस दिया जाएगा, जो पढ़ाई और रिसर्च करने वालों के लिए काफी उपयोगी टूल है। Jio यूज़र्स को 2TB Google Cloud Storage भी मिलेगा, जो Google Drive, Photos और Gmail में शेयर होगा। यहां तक कि WhatsApp Backup के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
यह पूरा पैकेज उन छात्रों, कंटेंट क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा जो अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाना या कुछ नया सीखना चाहते हैं।
कैसे करें Google Gemini Pro को एक्टिवेट?
सबसे पहले आपके पास Jio का Unlimited 5G प्लान एक्टिव होना चाहिए।
अब MyJio App खोलें और Notifications सेक्शन में जाएं।
वहां आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा— “Pro Plan or Gemini Pro Free” के नाम से।
उस पर क्लिक करें और दिए गए स्टेप्स को पूरा करें।
बस! आपका Google Gemini Pro Plan एक्टिवेट हो जाएगा।
Jio और Google की यह साझेदारी भारत के डिजिटल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो युवाओं को आधुनिक AI तकनीक से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।



Post a Comment