MediaTek Dimensity 8500 आर्किटेक्चर और 2.2 मिलियन AnTuTu स्कोर के साथ – जानिए किन फोनों में मिलेगा ये चिपसेट

MediaTek एक बार फिर अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन चिपसेट के साथ सुर्खियों में है। MediaTek का आने वाला Dimensity 8500 चिपसेट लॉन्च से पहले ही चर्चा में है, क्योंकि अब इसके स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस की पूरी जानकारी सामने आ चुकी है।

MediaTek Dimensity 8500

इस नए चिपसेट को TSMC के 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों बेहतर हो गई हैं। इसमें 8-कोर ARM A725 आर्किटेक्चर दिया गया है, यानी सभी कोर हाई-पावर वाले हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका सुपर कोर 3.4GHz की स्पीड तक पहुंचता है, जिससे हेवी ऐप्स और गेमिंग के दौरान बेहतर और स्मूथ परफॉर्मेंस मिलती है।

ग्राफिक्स के लिए कंपनी ने इसमें Mali-G720 GPU शामिल किया है, जिसकी फ्रीक्वेंसी लगभग 1.5GHz बताई जा रही है। यह GPU गेमिंग और वीडियो रेंडरिंग के दौरान ज्यादा स्टेबल और विजुअली स्मूद एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। 

शुरुआती टेस्ट रिजल्ट्स के मुताबिक, इसका AnTuTu स्कोर करीब 2.2 मिलियन तक पहुंचता है, जो इसे मिड-रेंज कैटेगरी में एक बेहद दमदार विकल्प बनाता है। MediaTek का दावा है कि इसका GPU परफॉर्मेंस Snapdragon 8 Gen 3 और 8s Gen 4 से भी बेहतर हो सकता है।

यह चिपसेट WQHD+ डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट तक को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट दिया गया है, जो इस रेंज के लिए काफी प्रभावशाली है।

अब बात करते हैं उन फोनों की जिनमें यह चिपसेट देखने को मिल सकता है। जानकारी के अनुसार, Redmi Turbo 5 इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन हो सकता है, जिसे चीन में लॉन्च किया जाएगा। 

बाद में यही फोन POCO X8 Pro नाम से ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, Oppo Reno 15 Pro और Honor Power 2 जैसे स्मार्टफोन्स में भी यह चिपसेट देखने को मिल सकता है।

Source

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad