Xiaomi बहुत जल्द अपनी नई Xiaomi 16 Series लॉन्च करने वाली है और इसका पहला रियल-लाइफ फोटो अब सामने आ चुका है। इस बार कंपनी ने पिछली तीन जेनरेशन से इस्तेमाल हो रहे रेक्टेंगुलर कैमरा सेटअप को छोड़कर एक बिल्कुल नया डिज़ाइन अपनाया है। फोटो से साफ पता चलता है कि फोन में एक चौड़ा हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो हमें कुछ हद तक Xiaomi 11 Ultra की याद दिलाता है।
डिज़ाइन और कैमरा
Xiaomi 16 के स्टैंडर्ड वर्जन की तस्वीरों में पीछे की तरफ दो प्राइमरी कैमरे नज़र आते हैं, जिन्हें एक उभरे हुए कैमरा आइलैंड में जगह दी गई है। इसके साथ ही एक तीसरा सेंसर मुख्य मॉड्यूल से बाहर दिखता है और नीचे की ओर एलईडी फ्लैश मौजूद है। यह डिज़ाइन अलग और आकर्षक है, और इसे लेकर यूज़र्स में काफी चर्चा हो रही है।
डिस्प्ले और फ्रंट लुक
सिर्फ रियर ही नहीं, फ्रंट डिज़ाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी ने LIPO पैकेजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिससे स्क्रीन के चारों ओर का बफर ज़ोन हटाकर बेज़ल को और पतला किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi 16 में बेज़ल सिर्फ 1mm का होगा, जो इंडस्ट्री का नया रिकॉर्ड माना जा रहा है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Xiaomi 16 सीरीज़ को Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह चिपसेट सितंबर 24-25 को बीजिंग में होने वाले Snapdragon Summit में पेश होगा और माना जा रहा है कि Xiaomi 16 इसी के साथ ग्लोबल डेब्यू करेगा। नए प्रोसेसर की बदौलत परफॉर्मेंस, गेमिंग और पावर एफिशिएंसी में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है।
लॉन्च और कीमत
कंपनी इस फोन को सितंबर के अंत तक पेश कर सकती है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, Xiaomi 16 की कीमत पिछले जेनरेशन की तरह प्रीमियम रेंज में रहेगी। हालांकि सटीक प्राइसिंग का खुलासा लॉन्च इवेंट पर ही होगा।
Post a Comment