Apple iPhone 17/Pro Max Battery Leak: पहली बार 5000mAh+

Apple iPhone 17Pro Max Battery Leak

Apple का iPhone 17 Series का लॉन्च अभी होना बाकी है, लेकिन उससे पहले ही Phone से जुड़ी बैटरी डिटेल्स सामने आ गई हैं। ताज़ा रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि इस बार बैटरी कैपेसिटी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, और खास बात यह है कि iPhone 17 Pro Max पहली बार 5000 mAh से ज्यादा बैटरी के साथ आ सकता है।

बैटरी कैपेसिटी लीक

लीक के मुताबिक iPhone 17 के बेस मॉडल में 3692mAh की बैटरी होगी। वहीं, iPhone 17 Air का डिज़ाइन काफी पतला रखा गया है, जिसके चलते इसमें लगभग 3036mAh की बैटरी दी गई है। कुछ देशों में जहां eSIM सपोर्ट ज्यादा है, वहां इसका eSIM-only वर्जन आएगा जिसकी बैटरी थोड़ी बड़ी यानी 3149 mAh होगी।

iPhone 17 Pro में दो वेरिएंट होंगे—एक SIM कार्ड स्लॉट वाला और दूसरा eSIM-only। पहले में 3988mAh बैटरी मिलेगी, जबकि eSIM-only मॉडल में 4252mAh की बैटरी होगी। सबसे दिलचस्प बात है iPhone 17 Pro Max, जिसमें 5088mAh बैटरी दी जाएगी। यह पहली बार है जब किसी iPhone में बैटरी 5000mAh के आंकड़े को पार करेगी।

क्यों अलग-अलग बैटरी कैपेसिटी ?

इस बार बैटरी साइज अलग होने की सबसे बड़ी वजह है SIM कार्ड स्लॉट। जिन देशों जैसे चीन में अभी भी फिजिकल SIM स्लॉट ज़रूरी है, वहां बैटरी थोड़ी छोटी होगी क्योंकि स्लॉट अंदर की जगह ले लेता है। वहीं अमेरिका जैसे देशों में eSIM-only मॉडल आएगा, जिससे बैटरी के लिए ज्यादा स्पेस मिलेगा।

iPhone 17 Air और बैटरी लाइफ

हालांकि iPhone 17 Air की बैटरी कम लगती है, लेकिन इसमें नया Apple C1 मॉडेम इस्तेमाल किया जाएगा जो ज्यादा पावर एफिशिएंट होगा। इससे कम बैटरी कैपेसिटी के बावजूद बैकअप बेहतर मिल सकता है। साथ ही खबर है कि कंपनी इसके लिए एक ऑफिशियल बैटरी केस भी पेश कर सकती है।

Source

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad