45W और 67W चार्जिंग के साथ आएंगे नए Xiaomi टैबलेट –Xiaomi Pad 2 सीरीज़ की ओर इशारा?

Xiaomi Pad 8
Xiaomi Pad 7

Xiaomi के दो नए टैबलेट्स को लेकर एक और अपडेट देखने को मिल रहा है खबरों और टिपिस्टर की माने तो चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हाल ही में दो मॉडल्स को देखा गया है – 25097RP43C और 25091RP04C। इन दोनों मॉडल्स को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है, जिससे इनकी पहचान को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं

Xiaomi Pad 8 सीरीज़

जानकारी के मुताबिक, 25097RP43C मॉडल में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि 25091RP04C मॉडल 67W चार्जिंग के साथ आएगा इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पहला मॉडल Xiaomi Pad 2 हो सकता है और दूसरा शायद Xiaomi Pad 2 Pro 

Xiaomi Pad 8 सीरीज़

हालांकि, कंपनी ने अब तक इन टैबलेट्स के नाम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करि है लेकिन टेक कम्युनिटी और टिप्सटर मानते हैं कि चार्जिंग स्पीड और मॉडल नंबर को देखते हुए ये Xiaomi 8 Pad Series हो सकता है 

अगर भारत में इसकी लौंची की बात करे तो सिर्फ चीन ही नहीं, इन टैबलेट्स के ग्लोबल वर्ज़न को भी हाल ही में यूरोप की EEC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया था मतलब साफ है कि Xiaomi इन डिवाइसेज़ को इंटरनेशनल मार्केट में भी जल्द ही लॉन्च कर सकता है 

Source 1, Source 2, 

Post a Comment

أحدث أقدم

Post Top Ad