![]() |
Samsung Galaxy S26 Ultra Sample Pic |
Galaxy S26 Ultra को लेकर एक नई जानकरी सामने आई है और इस बार चर्चा हो रही है कैमरा अपग्रेड पर सोमवार की सुबह जाने-माने टिप्स्टर Ice Universe ने अपने X (twitter)हैंडल पर जानकारी दी है कि Galaxy S26 Ultra में 200MP का वही ISOCELL HP2 sensor देखने को मिलेगा जो पिछले S23 Ultra और S25 Ultra में देखने को मिला था लेकिन इसमें एक बड़ी चैंजिंग भी देखने को मिलने वाला है चलिए जानते है
अपर्चर में बड़ा सुधार
खबरे ये थी के Samsung इस बार नया Sony का 1.1” सेंसर लाएगा लेकिन इस नए पोस्ट के बाद अब कन्फर्म है के सेंसर वही होगा लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कैमरा क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं होगा
Samsung इस बार f/1.7 की जगह f/1.4 अपर्चर देने वाला है अपने मैं कैमरा में, जिससे 47% ज्यादा रोशनी सेंसर तक पहुंचेगी सकेगा इससे अब लौ लाइट फोटोग्राफी और भी बेहतर हो सकेगा साथ ही इंडोर और रात की फोटो और मजेदार देखने को मिलेगा
टेलीफोटो कैमरा में भी सुधार
जानकरी के मुताबिक Galaxy S26 Ultra में 5x टेलीफोटो कैमरे का अपर्चर भी बेहतर किया जा रहा है इससे ज़ूम करके ली गई तस्वीरें भी कम रोशनी में ज़्यादा डिटेल और क्लैरिटी दे पाएगा
डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव संभव
इन ऑप्टिकल सुधारों के कारण Galaxy S26 Ultra का कैमरा bump थोड़ा ज़्यादा उठा हुआ देखने को मिल सकता है जैसे Galaxy Z Fold 7 के कैमरा मॉड्यूल से मिलता-जुलता हो सकता है जिसमें कैमरा आइलैंड हल्का उठा हुआ होगा
إرسال تعليق