HTC ने AI वेयरेबल मार्केट में कदम रखते हुए ताइवान में अपना पहला AI चश्मा VIVE Eagle लॉन्च किया है इसे खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है जो स्टाइल और टेक्नोलॉजी, दोनों को साथ लेकर चलना पसंद करते हैं
Design with comfort
VIVE Eagle का लुक बेहद साफ-सुथरा और मॉडर्न है इसका फ्रेम 49 ग्राम से भी कम वजन का है, जो लंबे समय तक पहनने पर भी आरामदायक रहता है एडजस्टेबल नोज़ पैड और एर्गोनॉमिक डिजाइन इसे पूरे दिन पहनने के लिए उपयुक्त बनाते हैं इसमें ZEISS सनलेंस दिए गए हैं, जो UV प्रोटेक्शन के साथ-साथ विज़न को भी क्लियर रख सकता है
Hardware and Performance
बात करे इस एडवांस ग्लास के हार्डवेयर की तो इसमें Qualcomm Snapdragon AR1 Gen 1 चिपसेट दिया गया है, जिसमे 4GB RAM और 32GB का स्टोरेज देखने को मिल जाता है साथ ही इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जो हाई-क्वालिटी फोटो और 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है
Audio and Connectivity
VIVE Eagle में डुअल ओपन-ईयर स्पीकर हैं जो स्पेशल साउंड और बेहतर बास देते हैं। इसके चार माइक्रोफोन का सेटअप वॉइस कमांड्स और कॉल्स को साफ़-सुथरा बनाता है कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है
Battery and Charging
इसमें 235mAh की बैटरी दी गई है, जो 36 घंटे का स्टैंडबाय, 4.5 घंटे म्यूज़िक प्लेबैक और 3 घंटे कॉल टाइम देती है मैग्नेटिक फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 10 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है
AI Features
VIVE Eagle का इनबिल्ट AI असिस्टेंट हैंड्स-फ्री फोटो क्लिक करना, नोट्स बनाना, लोकेशन चेक करना और मल्टी-लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे काम करता है ट्रैवलिंग के दौरान यह लोकल जानकारी, मौसम अपडेट और नेविगेशन में मदद करता है
Read Also: Google Pixel Watch 4 – नए डिजाइन, AI फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ गूगल ले कर आरहा है स्मार्ट वाच
Price and Aailibility
VIVE Eagle ताइवान में रेड, कॉफी, ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है इसकी कीमत NT$15,600 (लगभग ₹43,000) रखी गई है HTC का कहना है कि यह पारंपरिक हाई-एंड चश्मों की तुलना में ज्यादा स्मार्ट फीचर्स और बेहतर वैल्यू देता है
إرسال تعليق