![]() |
Pixel 10 Series |
Google की अगली फ्लैगशिप फ़ोन Pixel 10 Series अब आधिकारिक लॉन्च से पहले ही काफी चर्चा में आ चुकी है कंपनी ने हाल ही में Pixel 10 Pro का टीज़र Google Store पर शेयर किया था, वहीं अब Google Play Store में पूरे Pixel 10 Series लाइनअप का डिज़ाइन नजर आया है
Pixel 10 Series में कोनसे मॉडल्स होंगे
Pixel 10 सीरीज़ में इस बार चार डिवाइस शामिल होंगे:
Pixel 10
Pixel 10 Pro
Pixel 10 Pro XL
Pixel 10 Pro Fold
Play Store पर ये सभी फ़ोन को एक साथ देखा गया था जिसके साथ सभी फ़ोन के कलर की जानरकी में लीक होगई है जिसमे से Pixel 10 का Indigo Blue कलर खासा आकर्षक है, जबकि बाकी तीन प्रो मॉडल्स को Moonstone ग्रे शेड में दिखाया गया है
Design and Display
Pixel 10 सीरीज़ के सभी फोन्स का डिज़ाइन स्लीक और मॉडर्न होने वाला है खासकर Pro Fold वर्जन में फोल्डिंग डिज़ाइन के साथ फ्लैट 1.5K डिस्प्ले और R-एंगल कॉर्नर्स की जानकरी मिलती है इस बार के रेंडर्स में बेज़ल काफी पतले और सिमेट्रिकल रखे गए हैं, जो स्क्रीन व्यू को और भी बेहतर बनाता है
Launch Date and Offers
Google ने अपने "Made by Google" इवेंट की तारीख 20 अगस्त 2025 तय की है इसी दिन पूरी Pixel 10 सीरीज़ का आधिकारिक लांच होगा Play Store बैनर में एक प्रमोशनल ऑफर भी नजर आया है, जिसमें यूज़र्स को $50 की छूट दी जाएगी, जो कि 13 अक्टूबर 2025 तक वैलिड रहेगा
Read Also: Redmi 15C Leak: जानिए क्यों इसे अब तक का सबसे स्टाइलिश बजट फोन कहा जा रहा है
Expected Price
हालांकि कंपनी के तरफ से कोई ऑफिसियल जानकरी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Pixel 10 की कीमत $699 (60,000) से शुरू हो सकती है, जबकि Pixel 10 Pro Fold सबसे महंगा वर्जन होने वाला है
إرسال تعليق