Realme 15 Series भारत में लांच : Snapdragon 7 Gen 4 और 144Hz डिस्प्ले वाला फोन ₹18,000 से शुरू

Realme 15 Series भारत में लांच


Realme कल यानी 24 जुलाई को भारत में अपनी नई 15 5G सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इस सीरीज़ में कुछ नए बदलाव किए हैं, जिसमें बेहतर डिज़ाइन, AI फीचर्स और बड़ी बैटरी शामिल हैं 

साथ ही इस सीरीज में इस बार Pro+ मॉडल नहीं होगा, जैसा कि Realme के प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड फ्रांसिस वॉन्ग ने X पर कन्फर्म किया है आपको बता दे के यह सीरीज Realme 14 सीरीज का उत्तराधिकारी है, जो जनवरी 2025 में लॉन्च हुई थी

Desing and Display

Realme 15 और 15 Pro दोनों ही फोन में 6.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है Realme 15 Pro 5G में खास 4D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है, जो इसे देखने में और भी प्रीमियम बनाती है 

वहीं Realme 15 में फ्लैट AMOLED पैनल है, लेकिन इसकी क्वालिटी और ब्राइटनेस बिल्कुल बराबर रखी गई है Realme 15 की मोटाई सिर्फ 7.66mm है जबकि Pro वर्जन थोड़ा सा मोटा 7.69mm है, लेकिन कर्व्ड डिस्प्ले और फ्लोइंग सिल्वर सेमी-ट्रांसपेरेंट बैक इसकी लुक को और भी प्रीमियम बना देता है दोनों ही फोन IP69 रेटिंग के साथ आते हैं

Color Option

कलर ऑप्शन में कुछ नए और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन देखते को मिल जाते है जैसे Flowing Silver, Velvet Green और Silk Pink जिससे फ़ोन का लुक और भी प्रीमियम लगता है इस फ़ोन फ़ोन के कैमरा मॉड्यूल बदल दिए गए है 14 pro में गोल कैमरा डिज़ाइन को इस बार स्क्वायर शेप में बदल दिया गया है 

processor and Performance

प्रोसेसर की बात करें तो, Realme 15 में MediaTek Dimensity 7300+ चिपसेट दिया गया है जबकि 15 Pro में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है दोनों ही फोन AI फीचर्स जैसे वॉयस-कंट्रोल फोटो एडिटिंग और AI पार्टी मोड जैसे एडवांस AI फीचर देखने को मिल जाता है 

Battery

Realme 15 Series के दोनों मॉडल में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो की पिछले मॉडल Realme 14 pro(6000 mAh) से बड़ी है साथ ही इसमें  80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है इससे यूज़र्स को लंबे समय तक फ़ोन इस्तेमाल करने का मौका मिलता है 

Price

Realme 15 5G: कीमत और वेरिएंट्स

  • 8GB + 128GB : ₹25,999
  • 8GB  + 256GB : ₹27,999
  • 12GB  + 256GB : ₹30,999
  • ऑफर्स: चुनिंदा बैंकों के साथ ₹2,000 तक की छूट और एक्सचेंज ऑफर्स उपलब्ध।

Realme 15 Pro 5G: कीमत और वेरिएंट्स

  • 8GB  + 128GB : ₹31,999
  • 8GB  + 256GB : ₹33,999
  • 12GB  + 256GB : ₹35,999
  • 12GB  + 512GB : ₹38,999

Source

Post a Comment

أحدث أقدم

Post Top Ad