Pixel 10 Pro Fold में आएगा DSLR जैसा कैमरा? GN8 सेंसर और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की डिटेल्स लीक

 

Pixel 10 Pro Fold

Google इस साल अपनी Pixel 10 सीरीज़ के साथ एक नया और खास फोल्डेबल फोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम Pixel 10 Pro Fold है हाल ही में इस फोन को Geekbench पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे इसके कुछ खास हार्डवेयर की जानरकी सामने आया है साथ ही एक लीक से इसके कैमरा के बारे में जानकरी मिली है 

Pixel 10 Pro Fold

Pixel 10 Pro Fold में Google का नया Tensor G5 चिपसेट देखने को मिलने वाला है जो TSMC द्वारा तैयार किया गया है यह चिपसेट 8-कोर डिज़ाइन पर आधारित है और Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है Geekbench स्कोर की बात करें तो इसे 2276 सिंगल-कोर और 6173 मल्टी-कोर पॉइंट्स मिले हैं, जो इसे एक पावरफुल फोल्डेबल डिवाइस बनाने वाला है 

Google Pixel 10 Fold Specs and Camera

लीक से पता चलता है के Pixel 10 Pro Fold में GN8 50MP का मेन सेंसर मिलने वाला है जो कि 1/1.95” साइज, 0.8μm पिक्सल और iDCG+DSG टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिल सकता है 

इसमें 4K 120fps और 8K 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इसके साथ ही फोन में IMX882 50MP सेंसर भी दिया जाएगा, जिससे ये कैमरा किसी DSLR से काम भी नहीं होने वाला है 

जो मल्टी-फ्रेम HDR और ऑल-पिक्सल ऑटोफोकस को सपोर्ट करेगा तीसरे कैमरे के तौर पर OV64B 64MP पेरिस्कोप लेंस का जिक्र किया गया है, 

जिससे बेहतर ज़ूम परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है हालाँकि ये लीक से मिली जानकरी है पर इस लीक पे भरोसा क्या जा सकता है 

Also Read : Xiaomi 15 Ultra Black Lacquer Copper Edition: Leica के 100 साल पूरे होने पर सबसे खास और मजबूत स्मार्टफोन

Google Pixel Fold 10 Launch Date

बात करे लांच डेट की तो Google Pixel 10 Fold से जुड़ी अभी लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है इसकी कीमत (google pixel 10 fold price) और अन्य वेरिएंट्स के बारे में जानकारी आने वाले हफ्तों में सामने आ सकती है

Source1 Source

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad