Xiaomi 17 Ultra अगले हफ्ते आ रहा: Leica APO लेंस + Snapdragon 8 Elite Gen 5, ग्लोबल लॉन्च भी कन्फर्म

Xiaomi 17 Ultra अगले हफ्ते आ रहा

Xiaomi ने कन्फर्म कर दिया है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 17 Ultra अगले हफ्ते चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के फाउंडर और CEO Lei Jun ने खुद इस लॉन्च की पुष्टि की है। Ultra सीरीज हमेशा से कैमरा और परफॉर्मेंस पर फोकस करती आई है, और इस बार भी Xiaomi इसी दिशा में आगे बढ़ती दिख रही है।

डिज़ाइन की बात करें तो Xiaomi 17 Ultra में इस बार थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो पिछले Ultra मॉडल्स में मिलने वाले कर्व्ड पैनल से अलग होगा। फ्रेम और बैक डिजाइन प्रीमियम रहने की उम्मीद है, साथ ही IP68 रेटिंग मिलने की भी संभावना है, जिससे फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।

कैमरा इस फोन का सबसे अहम हिस्सा होगा। Xiaomi ने Leica के साथ अपनी पार्टनरशिप को और गहरा किया है। अब दोनों कंपनियां कैमरा डेवलपमेंट के शुरुआती स्टेज से साथ काम कर रही हैं। Xiaomi 17 Ultra में नया Leica APO-सर्टिफाइड टेलीफोटो लेंस मिलने की बात सामने आई है, जो ज़ूम के दौरान कलर डिस्टॉर्शन कम करने में मदद करेगा। लीक स्पेसिफिकेशन के अनुसार फोन में 50MP का 1-इंच मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है, जो लगभग 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इसके साथ बड़ी बैटरी भी चर्चा में है। रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi 17 Ultra में करीब 7,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो पिछले मॉडल से काफी बड़ी होगी। चार्जिंग के मामले में 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।

कीमत की बात करें तो अभी कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन पिछले Xiaomi 15 Ultra की भारत में कीमत करीब 1.09 लाख रुपये थी, ऐसे में नए मॉडल की कीमत भी प्रीमियम रेंज में रहने की उम्मीद है। चीन लॉन्च के बाद इसे FCC और IMEI सर्टिफिकेशन मिलने की वजह से ग्लोबल मार्केट में भी लाया जाएगा, संभव है कि मार्च के आसपास इसका इंटरनेशनल लॉन्च हो।

Via

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad