Huawei की नई Mate 80 सीरीज को चीन में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्च के सिर्फ दो हफ्तों के अंदर इस सीरीज की बिक्री 7.5 लाख यूनिट्स के पार पहुंच चुकी है।
खास बात यह है कि इतनी तेज डिमांड के बावजूद कंपनी सप्लाई को पूरी तरह मैनेज नहीं कर पा रही है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ प्रीमियम वेरिएंट्स के लिए ग्राहकों को अब दो महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है।
Mate 80 सीरीज हमेशा से Huawei की प्रीमियम फ्लैगशिप लाइन रही है और इस बार भी कंपनी ने उसी पहचान को आगे बढ़ाया है। इस सीरीज में Huawei Mate 80, Mate 80 Pro, Mate 80 Pro Max और Mate 80 RS Master Edition शामिल हैं।
डिजाइन की बात करें तो फोन का लुक प्रीमियम रखा गया है, जिसमें बड़ी डिस्प्ले, मजबूत बिल्ड और सॉफ्ट कर्व्स देखने को मिलते हैं। Huawei ने इस बार भी डिस्प्ले क्वालिटी और ओवरऑल फिनिश पर खास ध्यान दिया है।
फीचर्स की बात करें तो Mate 80 सीरीज में बेहतर कैमरा हार्डवेयर, अपग्रेडेड प्रोसेसर और HarmonyOS का गहरा इंटीग्रेशन मिलता है। यही वजह है कि यह फोन सिर्फ स्पेसिफिकेशन के दम पर नहीं, बल्कि रोजमर्रा के इस्तेमाल में भी यूजर्स को पसंद आ रहा है। खास तौर पर Pro और Pro Max मॉडल्स की डिमांड ज्यादा बताई जा रही है, जिसके चलते इनकी वेटिंग लंबी हो गई है।
कीमत की बात करें तो Huawei ने इस सीरीज को प्रीमियम सेगमेंट में रखते हुए भी अलग-अलग बजट ऑप्शन्स दिए हैं। बेस Huawei Mate 80 की कीमत CNY 4,699 से शुरू होती है, जबकि Mate 80 Pro की शुरुआती कीमत CNY 5,999 है। वहीं Mate 80 Pro Max और RS Master Edition जैसे टॉप मॉडल्स की कीमत 1 लाख रुपये से ऊपर तक जाती है। इसके बावजूद, बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि कीमत यूजर्स के लिए बड़ी रुकावट नहीं बनी है।
लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, चीन में Mate 80 सीरीज की डिमांड हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज से भी ज्यादा बताई जा रही है। इससे Huawei की घरेलू बाजार में स्थिति और मजबूत हुई है। अगर आने वाले समय में सप्लाई बेहतर होती है, तो माना जा रहा है कि यह सीरीज अपने पूरे लाइफ-साइकिल में करोड़ों यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर सकती है।

Post a Comment