Honor ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई WIN Series की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। यह सीरीज 26 दिसंबर को चीन में पेश की जाएगी और इसके बाद कुछ दिन ग्लोबल मारकेट में भी देखने को मिल सकता है इस सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे – Honor Win और Honor Win RT। कंपनी ने साफ किया है कि यह लाइनअप किसी पुराने फोन का रीब्रांड नहीं है, बल्कि खास तौर पर ई-स्पोर्ट्स और लंबे समय तक हाई परफॉर्मेंस यूज़ के लिए डिजाइन किया गया है।
Design and Build Quality
Honor WIN Series का डिजाइन गेमिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। दोनों ही फोन्स के बैक पैनल पर मैट फिनिश दिया गया है जिससे उंगलियों के निशान कम पड़ते हैं और लंबे गेमिंग सेशन में ग्रिप बेहतर बनी रहती है। कलर ऑप्शन्स में ब्लैक, व्हाइट और ब्लू शामिल हैं, जबकि एक बेज शेड भी देखा गया है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
फोन के पीछे हॉरिजॉन्टल कैमरा लेआउट और “WIN” ब्रांडिंग दी गई है। सबसे अहम फीचर है इन-बिल्ट एक्टिव कूलिंग फैन, जो दोनों मॉडल्स में मौजूद रहेगा। यह फीचर फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाने में मदद करता है।
Difference Between : Honor Win and Honor Win RT
Honor Win को सीरीज का हाई-एंड मॉडल माना जा रहा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, मेटल फ्रेम और ज्यादा प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। वहीं Honor Win RT थोड़ा लाइट वर्जन होगा, जिसमें डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है, लेकिन गेमिंग फोकस इसमें भी बना रहेगा।
Display and Performance
Honor Win में 6.83-इंच का 1.5K LTPS फ्लैट डिस्प्ले मिलने की बात सामने आई है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz तक हो सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Elite / Gen 5 प्लेटफॉर्म दिए जाने की उम्मीद है। Win RT में भी इसी लेवल का परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है, हालांकि इसके सटीक स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं।
Battery and Camera
सीरीज का बड़ा हाइलाइट इसकी बैटरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों फोन्स में कम से कम 8,500mAh बैटरी दी जाएगी। इसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। कैमरा सेक्शन में Honor Win में 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है, जो डेली फोटोग्राफी के लिए उपयोगी रहेगा।
Launch Date
Honor ने साफ कर दिया है कि WIN Series को 26 दिसंबर, दोपहर 2:30 बजे (लोकल टाइम) चीन में लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबल लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन आने वाले महीनों में इस पर अपडेट मिल सकता है।

.jpg)


Post a Comment