Samsung अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज़ Galaxy S26 को लॉन्च करने की तैयारी में है, रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी 2026 में पेश की जा सकती है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस सीरीज़ से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारियाँ सामने आना सुरु हो गई है
पॉपुलर लीकर Ice Universe ने खुलासा किया है कि Samsung ने Galaxy S26 Edge मॉडल को कैंसिल करने का फैसला लिया है और उसकी जगह अब एक नया वेरिएंट — Galaxy S26 Slim (या S26 Air) लाने की तैयारी में है
लीक के मुताबिक, Galaxy S26 Slim का डिजाइन बेहद पतला और मॉडर्न होगा। फोन की मोटाई सिर्फ 6.9mm होगी जो पिछले साल के Galaxy S25 (7.2mm) से भी हल्का और स्लिम है। कंपनी इसे “Air Design Language” के तहत पेश कर सकती है, जिसमें हल्का वजन, कर्व्ड एज और मिनिमल कैमरा बंप देखने को मिल सकता है
लाइन ड्रॉइंग में इसके रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन Galaxy Z Fold 7 जैसा दिखा है — तीन कैमरों का सेंटर-अलाइन लेआउट और एक डेकोरेटिव रिंग जो लेंस को घेरती है।
इस बार सीरीज़ में तीन मॉडल शामिल होंगे — Galaxy S26, S26+ और S26 Ultra। Edge वर्जन को हटाकर Samsung अब Slim वेरिएंट पर फोकस कर रही है, ताकि डिजाइन को स्लीक रखा जा सके और कीमत कंट्रोल में रहे।
कंपनी ने Edge को ड्रॉप करने के पीछे की वजह बताया कि पतले फोन में बड़ी बैटरी और हाई-एंड कैमरा मॉड्यूल फिट करना तकनीकी रूप से मुश्किल हो रहा था।
Galaxy S26 Slim की कीमत $999 (₹82,000 के आसपास) से शुरू हो सकती है। सीरीज़ को फरवरी 2026 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, जबकि भारत में इसका आगमन मार्च तक हो सकता है
Source 1, 2
Post a Comment