Samsung Galaxy S26 Series – बढ़ती कीमतों के बीच लॉन्च की तैयारी, जानें क्या है वजह

Samsung अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Series पर तेजी से काम कर रहा है, लेकिन इस बार एक अहम खबर सामने आई है — रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S26 सीरीज की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में बढ़ सकती है। इसका कारन है स्मार्टफोन के जरूरी कंपोनेंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी और मेमोरी मार्केट की तेजी ने कंपनी पर लागत का दबाव बढ़ा दिया है।

Samsung Galaxy S26 Series

पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy S25 Series की कीमत को Samsung ने स्थिर रखा था। उदाहरण के तौर पर, Galaxy S25 Ultra की कीमत दक्षिण कोरिया में 1,698,400 वॉन ( ₹1,05,000) थी, जबकि S25 Plus 1,353,000 वॉन (₹83,000) और बेस मॉडल 1,155,000 वॉन (₹71,000) में उपलब्ध था। लेकिन अब हालात बदलते दिख रहे हैं।

एक जापानी साइट के रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन के प्रमुख कंपोनेंट्स — खासकर Mobile AP (Application Processor) और Camera Modules — की कीमतें पिछले साल की तुलना में क्रमशः 12% और 8% तक बढ़ी हैं। इसके साथ ही AI सर्वर के लिए HBM (High Bandwidth Memory) की मांग तेजी से बढ़ी है, जिससे सामान्य स्मार्टफोन मेमोरी का उत्पादन घटा है और कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, LPDDR5 Mobile DRAM की कीमतें इस साल की पहली तिमाही के मुकाबले लगभग 16% तक बढ़ चुकी हैं। यह ट्रेंड आने वाले महीनों में भी जारी रहने की संभावना है। यही वजह है कि Samsung को अपने नए फ्लैगशिप की कीमतों में हल्का इजाफा करना पड़ सकता है।

हालांकि, यह बढ़ोतरी फिलहाल दक्षिण कोरिया जैसे घरेलू बाजारों तक सीमित रह सकती है। ग्लोबल मार्केट के लिए कीमतें अभी तय नहीं हुई हैं।

बात करें लॉन्च टाइमलाइन की, तो Galaxy S26 Series को फरवरी के अंत में पेश किए जाने और मार्च 2026 तक बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Source 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad