Nubia ला रहा है नया गेमिंग फोन – Snapdragon 8 Elite चिप के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस देने को तैयार

Nubia इस साल के आखिर तक अपना नया फ्लैगशिप गेमिंग फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में Z80 Ultra और Red Magic 11 Pro सीरीज़ पेश की थी, लेकिन अब जो नया डिवाइस आने वाला है, वह थोड़ा अलग है। इसका मॉडल नंबर P0110 है और इसे हाल ही में Geekbench, 3C और CMIT सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है।

Nubia ला रहा है नया गेमिंग फोन


Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक, Nubia P0110 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। हालांकि लिस्टिंग में नाम स्पष्ट नहीं है, लेकिन CPU और GPU डिटेल्स से यह साफ हो जाता है कि यह Qualcomm का लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर है। फोन में 16GB RAM दी गई है और यह Android 16 पर चलेगा। 


इसके सिंगल-कोर स्कोर 2,673 और मल्टी-कोर स्कोर 7,596 रहे, जो इसे हाई-एंड गेमिंग के लिए बेहद मजबूत बनाते हैं।

फोन की 3C लिस्टिंग बताती है कि यह डिवाइस 94.5W चार्जर के साथ आएगा। इसमें 90W PPS चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। Nubia के वाइस प्रेसिडेंट Zhang Lei ने बताया कि यह फोन एक “National Gaming Phone” होगा और इसका बैक पैनल डिजाइन OnePlus 15 जैसा होगा। 

इसमें स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास फिनिश और एंटी-ग्लेयर कोटिंग दी जाएगी, जिसे एक ही वाइप में साफ किया जा सकता है।

Zhang Lei के अनुसार, इस फोन का असली फोकस सिर्फ डिजाइन नहीं बल्कि गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाना है। इसके सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को गेमिंग के हिसाब से खास तौर पर ऑप्टिमाइज़ किया जा रहा है ताकि यूज़र को स्मूथ और लैग-फ्री परफॉर्मेंस मिले।

यह नया Nubia फोन दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। इसके मुख्य प्रतिद्वंदी होंगे Redmi K90, iQOO Neo 11, Realme GT 8, और OnePlus Ace 6। फिलहाल कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ किफायती प्राइस रेंज में पेश किया जाएगा।

Source

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad