Huawei Mate 70 Air Real Image Leak: नवंबर में होगा लॉन्च, लीक हुई रियल हैंड इमेज से दिखा डिजाइन

Huawei अपने पहले “Air” स्मार्टफोन Mate 70 Air को इसी महीने नवंबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से ठीक पहले अब इस फोन की रियल हैंड इमेज सामने आई है, जिससे इसके डिजाइन और बॉडी की झलक साफ देख सकते है रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस बार पतले डिज़ाइन के बावजूद फ़ोन में बड़ी बैटरी और अच्छी परफॉरमेंस पर भी धयान दिया है 

Huawei Mate 70 Air Real Image Leak

जहां दूसरी कंपनियां, जैसे Apple अपने “Air” स्मार्टफोन में सिर्फ डिजाइन को हल्का और स्लिम बनाने पर ध्यान देती हैं और बैटरी को करीब 3,149mAh (iPhone 17 Air)तक सीमित रखती हैं, वहीं Huawei ने Mate 70 Air में 6,500mAh की बड़ी बैटरी देने का फैसला किया है यह न केवल लंबे बैकअप के लिए मददगार होगी, बल्कि दिखाती है कि कंपनी ने थिननेस और प्रैक्टिकैलिटी दोनों के बीच संतुलन बनाने में सफल है 

लीक हुई तस्वीरों में Mate 70 Air का डिजाइन बेहद आकर्षक नजर आ रहा है फोन में गोल कोनों वाला R-एंगल फ्रेम है जो इसे हल्का और आरामदायक ग्रिप देता है। पीछे की तरफ एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिखता है, जिसमें चार लेंस कटआउट और बीच में LED फ्लैश मौजूद है। 

Huawei Mate 70 Air Real Image Leak

इसके ऊपर XMAGE ब्रांडिंग भी दी गई है। रियर पैनल का मैट फिनिश और सिल्वर-गोल्ड कलर ऑप्शन इसे प्रीमियम लुक देता है।

फ्रंट में एक करव्ड बेज़ल-लेस डिस्प्ले है, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए एक छोटा पंच-होल दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डिस्प्ले माइक्रो क्वाड-कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा जो देखने में काफी आकर्षक लगने वाला है 

कैमरा की बात करें तो Mate 70 Air में 50MP मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड, और 8MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। इसके साथ एक मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर भी होगा जो फोटो और वीडियो में कलर एक्यूरेसी बढ़ाएगा।

चार्जिंग के लिए यह फोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और उम्मीद है कि इसे 6 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। और 11 नवंबर से सेल भी सुरु कर दिया जाएगा 

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad