Redmi K90 Pro Max को लेकर कंपनी ने अब तक की सबसे बड़ी जानकारी साझा की है, जिसमें इसके कैमरा और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर खास फोकस दिया गया है। इस बार Redmi ने अपने फ्लैगशिप फोन में ऐसा कैमरा सिस्टम पेश किया है जो अब तक के किसी भी Redmi स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा एडवांस्ड है।
इस फोन में कंपनी ने “Light Hunter 950” मेन सेंसर दिया है, जो Xiaomi 17 सीरीज में इस्तेमाल हुआ था। यह 1/1.31 इंच का बड़ा सेंसर है, जो कम रोशनी और हाई-कॉन्ट्रास्ट वाली तस्वीरों में भी बेहतर रिजल्ट देता है। इसमें 13.5EV हाई डायनामिक रेंज और DXG डायनामिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बैकग्राउंड और हाइलाइट दोनों में डिटेल बनी रहती है।
Redmi K90 Pro Max का कैमरा सिस्टम G+P लेंस ग्रुप डिजाइन के साथ आता है, जिसमें 1G+6P ऑप्टिकल स्ट्रक्चर और कई तरह की कोटिंग शामिल है—जैसे MgF₂ एंटी-ग्लेयर, LSC एंटी-फॉग, ALD SWC PVD एंटी-घोस्टिंग और लेंस के लिए खास प्रोटेक्टिव लेयर। इसे कंपनी ने “ऑप्टिकल कोटिंग ग्रैंड स्लैम” कहा है।
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी है जो 5X ऑप्टिकल और 10X लॉसलेस ज़ूम के साथ आता है। यह OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है, जिससे दूर की तस्वीरें भी स्थिर और स्पष्ट मिलती हैं। साथ ही, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है, जो Xiaomi 17 सीरीज जैसा ही है।
डिस्प्ले की बात करें तो Redmi K90 Pro Max में 6.9 इंच का नया M10 ल्यूमिनस मैटेरियल वाला OLED पैनल है। इसमें Super Pixel RGB लेआउट और Xiaomi की Qingshan Eye Protection 3.0 तकनीक दी गई है। यह आंखों की सुरक्षा के लिए 1-nit अल्ट्रा-लो ब्राइटनेस, फुल ब्राइटनेस DC डिमिंग और सर्कुलर पोलराइजेशन 2.0 सपोर्ट करती है।
Post a Comment