![]() |
Sample pic: CMOS sensor |
आज के समय में स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलॉजी को लेकर फ्लैगशिप ब्रांड्स के बीच जबरदस्त रेस चल रही है हर कंपनी चाहती है कि उसका कैमरा सबसे एडवांस फीचर्स और बेहतरीन इमेज क्वालिटी दे सके
इसी बीच एक भरोसेमंद चीनी टिपस्टर DCS की ताज़ा लीक से पता चला है कि आने वाले दिनों में 5 बड़े CMOS सेंसर लॉन्च होने वाले हैं, जो मोबाइल फोटोग्राफी को एक नए स्तर पर ले जाएंगे।
OV50X – 1 इंच, 50MP सेंसर
इस लिस्ट का पहला नाम OV50X है यह 1-इंच साइज का 50 मेगापिक्सल सेंसर है जिसमें 1.6µm बड़े पिक्सल, PureCel Plus-S टेक्नोलॉजी और 10/12/14-बिट RGB RAW सपोर्ट मिलेगा
लगभग 110dB का डायनामिक रेंज इसे लो-लाइट और डिटेल-रिच फोटो के लिए बेहतरीन बनाता है।
Samsung S5KHPE – 200MP का कमाल
सैमसंग का यह 1/1.4″ साइज वाला 200 मेगापिक्सल सेंसर 0.56µm पिक्सल, 4K बिनिंग और एडवांस्ड डुअल-गेन iDCG+DSG पाइपलाइन के साथ आता है,
जो फुल 14-बिट इमेज डेप्थ देता है इसमें “Zoom Anyplace” फीचर देखने को मिलने वाला है जिससे बिना क्वालिटी काम हुए AI-के साथ ज़ूम कर सकते है
5A6 – लो-लाइट का मास्टर
यह 1-इंच 50MP सेंसर होगा जिसमें अगली पीढ़ी की LOFIC+++ टेक्नोलॉजी दी गई है इसका डायनामिक रेंज 110dB से भी अधिक हो सकता है, जिससे कम रोशनी में भी शानदार डिटेल कैप्चर क्या जा सकता है
ISOCELL HP7 – हाई रेज़ॉल्यूशन के साथ
सैमसंग का ये सेंसर 200MP के साथ पिछले जेनरेशन का अपग्रेड होगा उम्मीद है कि इसमें डायनामिक रेंज और प्रोसेसिंग पावर में एक बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है
Read Also: Honor Play 70 Plus की पहली झलक लीक – 7000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ
Sony का 200MP सेंसर बड़ा कदम
इस रेस में Sony भी पीछे नहीं है। कंपनी 1/1.1″ साइज के 200MP सेंसर पर काम कर रही है, जो हाई मेगापिक्सल और बड़े साइज का कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है
आने वाले कुछ दिनों में फ्लैगशिप फ़ोन में कैमरा क्वालिटी DSLR से काम नहीं होगा जिसके मदत से आप एक अच्छी फोटो ले सकते है साथ ही लौ लाइट में भी बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा कैमरा में
إرسال تعليق