Xiaomi के सब-ब्रांड POCO ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपना नया स्मार्टफोन POCO M7 Plus को 19 अगस्त 2025 से भारत में इसकी बिक्री सुरु की जाएगी आपको बता दे यूरोप में हाल ही में लांच हुआ Redmi 15 5G से मिलता जुलता POCO M7 Plus का फीचर हो सकता है
12,999 में आने वाला इस फ़ोन में आपको 7000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगा जो बड़ी बात है जिसे आप FlipKart जैसे जैसे प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है
खबरों की माने तो POCO M7 Plus में 6.9-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले होगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विज़ुअल एक्सपीरियंस देगा
Color Option: फ़ोन Aqua Blue, Chrome Silve और Carbon Black जैसे कलर ऑप्शन के के साथ लांच होगा
![]() |
POCO M7 Plus |
Chrome Silver कलर वेरिएंट में पीछे की तरफ स्क्वायर पैटर्न डिजाइन है, जिसमें साइड पर ब्लू और रेड टच दिया गया है, जो इसे एक अलग और प्रीमियम लुक देता है
फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी Micro SD Card के मदत से फ़ोन के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा — 50MP मेन लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जो डेली सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के मस्त है
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7000mAh की बैटरी जो लंबे समय तक बैकअप देगा साथ ही इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है, जिससे जरूरत पड़ने पर दूसरे डिवाइस भी चार्ज किए जा सकते हैं इसके रिवर्स फीचर से
POCO M7 Plus HyperOS जो Android 15 पर आधारित है पर चलेगा जिसे तीन पर अपडेट क्या जा सकता है फोन IP64 रेटिंग के साथ आएगा, जो धूल और हल्के पानी के छींटों से बचाएगा सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर सेटअप भी मौजूद है
Post a Comment