Nubia Air Full Specification and Real Pic Leak Iphone 17 Air से पहले लांच की तैयारी

Nubia Air Full Specification and Real Pic

Nubia Air: बहुत जल्द Nubia अपना नया फोन Nubia Air मार्केट में पेश करने वाला है कंपनी का दावा है के यह फ़ोन नूबिया का अब तक का सबसे पतला फोन होने वाला है, एक नई लीक में Nubia Air फ़ोन का स्पेसिफिकेशन सामने आई है 

बात करे Nubia Air फ़ोन की तो iPhone 17 Air के लॉन्च से पहले स्लिम और हल्के फोन के सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है 

जैसा कि पिछले आर्टिकल में हमने बताया था, Nubia ने इस फोन का नाम और लुक iPhone 17 Air से काफी हद तक मिलता-जुलता रखा है। अब जो नई जानकारी सामने आई है, उससे Nubia की मार्केट स्ट्रैटेजी और भी साफ हो जाती है 

Nubia Air Full Specification and Real Pic
Nubia Air real pic Source: Weibo 

Nubia Air Full Specification

Nubia Air की मोटाई सिर्फ 6.7mm है और वजन लगभग 172g है इतनी पतली बॉडी में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी को फिट कर दिया है जो स्लिम फोन में काफी कम देखने को मिलती है साथ ही इसमें Unisoc T8300 प्रोसेसर दिया गया है, जो रोजमर्रा के कामों और मीडियम-लेवल गेमिंग के लिए ठीक-ठाक माना जाता है  ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमें Android 15.0 (64-bit) का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है 

डिस्प्ले 6.78 इंच का OLED पैनल है, जिसका रेजोल्यूशन 1224×2720 पिक्सल है स्टोरेज के लिए इसमें 256GB इंटरनल मेमोरी और 8GB RAM दी गई है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल और मल्टीटास्किंग के लिए पर्याप्त होने वाला है 

Nubia Air Full Specification and Real Pic

कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ 50MP + 2MP + 0.08MP ट्रिपल कैमरा दिया गया है, साथ ही 20MP फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अच्छा बेस्ट होने वाला है 

इतना स्लिम होने के बाद भी बैटरी में कोई समझौता नहीं Nubia Air में 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगा जो लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम है साथ ही चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C 2.0 पोर्ट दिया जाएगा 

नेटवर्क सपोर्ट की बात करें तो यह 5G, 4G, 3G और 2G के कई बैंड्स को सपोर्ट करता है,

दूसरे स्लिम फ़ोन के साथ की झलक

Phone Model Thickness Weight Battery Capacity

Nubia Air
6.7 mm 172 g 5000 mAh

Samsung Galaxy S25 Edge
5.8 mm 163 g 3900 mAh

Red Magic 10 Air
7.85 mm 205 g 6000 mAh

TECNO Spark Slim (Concept)
5.75 mm Unknown 5200 mAh

iPhone 17 Air (Rumored)
5.5 mm Unknown 2900 mAh


Concluson 

Nubia इस इस बार नाम और लुक से Iphone 17 air से सीधा मुकाबला करना चाह रहा है तो उस हिसाब से अगर आप स्लिम डिजाइन के साथ बड़ी बैटरी चाहते हैं, तो Nubia Air एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है 

वहीं, अगर आप अल्ट्रा-स्लिम और प्रीमियम बिल्ड को प्राथमिकता देते हैं तो iPhone 17 Air आकर्षक हो सकता है – लेकिन बैटरी लाइफ में समझौता करना पड़ेगा  

मार्केट में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि 2025 में स्लिम फोन की रेस में कई बड़े नाम उतर चुके हैं Nubia की कोशिश साफ है – iPhone 17 Air से पहले अपना दबदबा बनाना, और शुरुआती लॉन्च का फायदा उठाना

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad