Nubia Air से जुडी एक जानकारी सामने आई है जिसमे फ़ोन का डिज़ाइन आने वाले iPhone 17 Air के जैसा ही देखने को मिल रहा है Nubia Air नाम के साथ साथ लुक में भी iPhone 17 सीरीज से मिलता जुलता है
खबरों की माने तो iphone 17 Series अगले महीने सितम्बर में लांच हो सकता है जो अब तक का सबसे पतला iphone होने वाला है जो 5.5 mm मोटाई के साथ Samsung Galaxy S25 Edge से भी पतला होने का दवा कर रहा है वही Nubia Air ने एप्पल के इस फ़ोन से प्रेरणा ली है
Nubia Air design pic: source-Evan Bass
Nubia Air नाम को फाइनल माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में भरोसेमंद लीकर Evan Blass ने इसका लोगो शेयर किया है साथ ही, एक ग्राफिक इमेज भी सामने आई है जिसमें फोन के आगे और पीछे के हिस्सों को दिखाया गया है
Nubia Air भी Iphone 17 Air के जैसा ही कैमरा मॉडल अपनाया है जिसमे मैं कैमरा बाई तरफ और फ़्लैश लाइट दाई तरफ रखा है
सामने की तरफ, Nubia Air में iPhone 17 Air से अलग एक छोटा पंच-होल कैमरा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें 3D फेस अनलॉक जैसे फीचर नहीं होंगे इसकी जगह फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है, जो OLED पैनल की मौजूदगी को भी साबित करता है
फोन के दाईं ओर वॉल्यूम और लॉक बटन दिखते हैं, जबकि नीचे की तरफ स्पीकर, माइक्रोफोन और USB-C पोर्ट दिए गए हैं
आगे और बेहतर जानकरी के लिए ऑफिसियल जानकरी का इंतजार करना होगा
Post a Comment