![]() |
Redmi Note 14 SE 5G Crimson Art |
Redmi ने आझ भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Redmi Note 14 SE 5G को लॉन्च कर दिया है यह फोन पहले मॉडल से बेहतर डिजाइन, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिल जाता है जो खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो एक संतुलित और भरोसेमंद स्मार्टफोन की तलाश में है वो भी एक अफोर्डेबल बजट में
Killer Display and Design
Redmi Note 14 SE 5G में 6.67 इंच की FHD+ Super AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स तक की ब्राइटनेस देखने को मिलती है जिसके मदत से तेज धुप में भी स्क्रीन में साफ़ कंटेंट दिखाई देता है Gorilla Glass 5 की स्क्रीन प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता है साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है फोन का डिज़ाइन काफी स्लीक है
![]() |
Redmi Note 14 SE 5G Mystique White |
Color Option: Crimson Art, Mystique White, और Titan Black में उपलब्ध है
![]() |
Redmi Note 14 SE 5G Titan Black |
Killer Performance and Softawre
परफॉरमेंस की बात करे तो फ़ोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra (6nm) का प्रोसेसर दिया गया है जो रोज़मर्रा के यूज़, स्ट्रीमिंग और हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है साथ ही इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है स्टोरेज को SD कार्ड के मदत से बढ़ा भी सकते है है फोन Android 15 पर आधारित HyperOS पर चलता है।
Killer Camera and Battery
Redmi Note 14 SE 5G के बैक में तीन कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP का Sony LYT-600 सेंसर (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल हैं साथ ही 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे वीडियो रिकॉर्डिंग 4K तक की जा सकती है इसमें 5110mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
Other Features
फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos, 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और IP64 डस्ट-स्प्लैश रेसिस्टेंस जैसी फीचर्स दी गई है
Redmi Note 14 se 5G Price
Redmi Note 14 SE 5G की कीमत ₹13,999 से शुरू होती है, और बैंक ऑफर्स के साथ यह और भी किफायती हो सकता है जिसे 7 अगस्त से शैल सुरु होने वाल है जिसे आप Flipkart, MI Store से खरीद सकते है
إرسال تعليق