iPhone 17 Pro की कैमरा अपग्रेड्स: 8x ज़ूम, प्रो कैमरा ऐप और नया कंट्रोल बटन

iPhone 17 Pro की कैमरा अपग्रेड्स
iPhone 17 Pro Pic Source 

Apple के आने वाले फ़ोन  iPhone 17 Pro से जुडी कुछ खबरे निकल कर सामने आ रही है जो की इसके कैमरा और और कण्ट्रोल बटन से जुडी है साथ ही iPhone इस बार एक नया आप्लिकेशन भी लाने वाला है जो वीडियो क्रिएटर के लिए होगा चलिए जानते है इस फ़ोन से जुडी हुई सभी अपडेट को 

ऑप्टिकल ज़ूम और ज़ूमिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Pro में 48 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलने वाला है जो 8x तक ज़ूम कर सकेगा आपको बता दे इससे पहले iPhone 16 Pro में 5x तक ज़ूम देखने को मिला था लेकिन अब सीधे लम्बी छलांग के साथ बड़ी ज़ूम मिल रही है साथ ही ये ज़ूम स्टेप में ना होकर लगातार ज़ूम सिस्टम में होगा जो एक प्रो सिनेमा कैमरा में देखने को मिलता है 

प्रो कैमरा ऐप

एक मजेदार खबर ये भी हिअ के apple एक प्रो कैमरा अप्प पे काम कर रही है जो फोटोग्राफी के साथ साथ वीडियो क्रिएटर्स को भी धयान में रखा गया है जो बड़े बड़े प्रो एप्प को टक्कर देने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा 

कैमरा कंट्रोल बटन

iPhone 17 Pro को लेके एक मस्त खबर ये भी है के अब फ़ोन के ऊपर में कण्ट्रोल बटन देखने को मिल सकता है जो शॉट्स लेने और कैमरा सेटिंग को नियंत्रण करने में आसान बना देगा जिससे फोटोशूट में हेल्प मिलेगा 

डिजाइन और कैमरा लेआउट में बदलाव

इस मॉडल में Apple का अपना तीन कैमरा के लिए हॉरिजॉन्टल कैमरा बार रहेगा, जिसमें तीनों 48MP सेंसर होंगे wide, ultrawide और upgraded telephoto 
mac rumors के रिपोर्ट के मुताबिक फ़ोन में नए कॉपर जैसा कलर ऑप्शन और सेंटर में Apple का logo देखने को मिल सकता है   

वीडियो-केंद्रित बदलाव

Apple अब ज्यादा तर वीडियो क्रिएटर के ऊपर ज्यादा धयान दे रहा है उम्मीद की जा रही है कि iPhone 17 Pro वीडियो फीचर्स को वीडियो और मूवमेंट कंपोज़िशन पर जोर के साथ हाईलाइट करेगा जो क्रिएटर्स के लिए आकर्षक हो सकता है  

Source 

تعليقات