Redmi K90 Pro की नई लीक रिपोर्ट में खुलासा: Dual Speakers, Metal Frame और X-Axis Vibration की झलक

Redmi K90 Pro की नई लीक रिपोर्ट में खुलासा

Redmi एक बार फिर अपने K-सीरीज़ स्मार्टफोन के ज़रिए बाजार में हलचल मचाने की तैयारी में है इस बार बात हो रही है Redmi K90 Pro की, जिसकी नई लीक रिपोर्ट सामने आई है भरोसेमंद टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, K90 Pro ना सिर्फ डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी में अपग्रेड लेकर आएगा, बल्कि परफॉर्मेंस और कैमरा में भी नए बेंचमार्क सेट करने वाला है 

यानी अब Redmi इस फोन में "एन्सेस्ट्रल सिस्टम को तोड़ रहा है मतलब ब्रांड अपने पुराने मिड-रेंज लिमिटेशन को पीछे छोड़ते हुए अब सीधा फ्लैगशिप क्लास में कदम रखने की तैयारी में लग गया है 

लॉन्च की उम्मीद और भारत में कब आएगा?

हालांकि अभी तक लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Redmi K90 Pro को अक्टूबर या नवंबर 2025 में चीन में लॉन्च होगा फिर भारत में इसे शायद Poco F8 Ultra नाम से 2026 की शुरुआत में लाया जा सकता है 

Qualcomm का नया चिपसेट 

लीक के मुताबिक, Redmi K90 Pro में Qualcomm का नया SM8850 चिपसेट देखने को मिलेगा जिसे Snapdragon 8 Elite 2 के नाम से जाना जाता है यह चिप 3nm तकनीक पर आधारित है जो जबरदस्त AI और गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट होता है इस प्रोसेसर की ताकत इतनी होगी कि यह Redmi K-सीरीज़ को सीधे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिस्ट में शामिल कर देगा 

Periscope कैमरा पहली बार 

Redmi पहली बार अपने किसी K-सीरीज़ फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा का इस्तेमाल करने वाला है यह बड़ा अपग्रेड होगा, क्योंकि अब तक इस तरह के कैमरे सिर्फ महंगे प्रीमियम फोनों में देखने को मिलते थे यह कैमरा ज़ूम फोटोग्राफी और लो-लाइट शॉट्स में शानदार क्वालिटी देने का वादा करता है

प्रीमियम डिज़ाइन 

लीक के मुताबिक K90 Pro में इस बार मेटल मिडिल फ्रेम दिया जाएगा, जो फोन को मज़बूती के साथ-साथ प्रीमियम लुक भी देगा इसके अलावा, इसका डिज़ाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि यह थ्री-डायमेंशनल ऑल-राउंड डिफेंस दे सके यानी फोन गिरने, पानी या धूल में जाने जैसी स्थितियों से बेहतर तरीके से बच सकेगा  

ऑडियो और फीडबैक का नया अनुभव

Redmi K90 Pro में सिमेट्रिकल डुअल स्पीकर्स दिया जाएगा यानी दोनों साइड से एक जैसा साउंड मिलेगा यह चीज म्यूजिक, मूवी और गेमिंग के दौरान एक इमर्सिव एक्सपीरियंस देगी साथ ही, फोन में एक बड़ा X-Axis वाइब्रेशन मोटर भी होगा, जो गेमिंग या टाइपिंग के दौरान रियल और स्मूद फीडबैक देने का काम करेगा 

इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट

इस फोन में अब आपको 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा, जो ना सिर्फ फास्ट और सेफ होगा, बल्कि गीली उंगलियों पर भी आसानी से काम कर सकेगा यह फीचर अब तक सिर्फ कुछ प्रीमियम फोनों में देखने को मिलता था पर अब इस फ़ोन में भी देखने को मिलने वाला है 

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad