कल यानी 2 जुलाई 2025 को टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया इतिहास लिखा जाएगा, जब Honor अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Honor Magic V5 लॉन्च करेगा
बता दे लॉन्च से पहले ही यह फोन अपनी डिजाइन और खासियतों को लेकर काफी चर्चा में है Honor का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा, और इसमें दिए गए फीचर्स इस दावे को सच भी साबित करते है
शानदार डिज़ाइन और प्रीमियम लुक
Honor Magic V5 की मोटाई फोल्ड होने पर केवल 8.8mm और अनफोल्ड होने पर सिर्फ 4.1mm है इस फोन का वजन करीब 217 से 226 ग्राम है, जो 6100 mAh बैटरी के साथ बेहद संतुलित लगता है
यह फोन चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा Dawn Gold, Silk Road Dunhuang, Warm White और Velvet Black। Dawn Gold वेरिएंट में खास चमकदार गोल्ड फिनिश और रेड फॉक्स लेदर बैक दिया गया है, जो इसे एक लग्ज़री टच देने का काम करता है
डिस्प्ले टेक्नोलॉजी जो देगा प्रीमियम एक्सपीरियंस
Honor Magic V5 में 7.95 इंच का 2K LTPO AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस देखने को मिल जाएगी साथ ही 6.45 इंच का कवर OLED डिस्प्ले भी है
जो HDR10+ और हाई-फ्रिक्वेंसी PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है Honor का कहना है कि इस फोन का हिन्ज़ 5 लाख बार फोल्ड और अनफोल्ड होने पर भी खराब नहीं होगा, यानी लगभग 10 साल तक बिना रुकावट चलेगा
कैमरा सेटअप जो पेश करेगा प्रो-लेवल फोटोग्राफी
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का मेन कैमरा होगा जो वेरिएबल अपर्चर (f/1.6 से f/2.5), OIS के साथ आता है दूसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है और तीसरा 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है, जो 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 70mm की फोकल लेंथ देता है
कैमरा सिस्टम Honor के AiMAGE इंजन से लैस है, जिसमें मोशन सेंसिंग कैप्चर, टेलीमैक्रो और सुपर नाइट मोड जैसे एडवांस्ड AI फीचर्स दिए गए हैं
दमदार परफॉर्मेंस और लेटेस्ट प्रोसेसर
Honor Magic V5 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 4.3GHz तक जाती है। यह चिपसेट 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और इसके साथ Adreno 830 GPU भी आता है AnTuTu बेंचमार्क पर यह फोन 3 मिलियन से ज्यादा का स्कोर हासिल कर चुका है, जो इसके परफॉर्मेंस का साफ़ सबूत है
स्टोरेज, रैम और सॉफ्टवेयर
फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक का UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिल जाएगा जिससे यह भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार है यह MagicOS 9.0 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है इससे यूजर को फास्ट, स्मूद और क्लीन एक्सपीरियंस मिलता है
Read Also : Honor Magic V5: दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन अब सामने आया ऑफिसियल वीडियो पब्लिश
Honor Magic V5 में 6100mAh की बैटरी दी गई है जो सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी पर आधारित है यह 66W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें Honor का AI Dujiangyan पावर मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है, जो बैटरी की लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों को ऑप्टिमाइज़ करता है।
कीमत को लेकर क्या हैं उम्मीदें?
Honor ने अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पिछले मॉडल Magic V3 की भारत में कीमत ₹1,39,999 थी नए मॉडल में दिए गए अपग्रेड जैसे बड़ी बैटरी,
नया प्रोसेसर और बेहतर कैमरा को देखते हुए 1TB वेरिएंट की कीमत लगभग ₹1,50,000 से ₹1,70,000 के बीच होने वाली है लॉन्च ऑफर्स के तहत Flipkart या Amazon जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ₹5,000 से ₹10,000 तक की छूट मिलने की संभावना है
Post a Comment