Samsung Galaxy S26: क्या मेमोरी सप्लाई की दिक्कत Galaxy S26 की कीमत बढ़ा देगी ?

Samsung Galaxy S26

Samsung अपनी अगली फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज़ को लेकर लगातार सुर्खियों में है, लेकिन इस बार चर्चा फोन के फीचर्स से ज्यादा उसकी मेमोरी सप्लाई को लेकर है। हाल ही में दक्षिण कोरिया से आई रिपोर्ट्स ने साफ कर दिया है कि कंपनी इस वक्त मोबाइल DRAM की स्थिर सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए काफी दबाव में है। 

खास बात यह है कि इसी मुद्दे पर Samsung MX डिवीजन के हेड TM Roh CES 2026 के दौरान Micron के CEO से मुलाकात करने वाले हैं, जो एक असामान्य और काफी दुर्लभ कदम माना जा रहा है।

पिछले कुछ महीनों में LPDDR5X मेमोरी की कीमतों में तेजी से उछाल देखा गया है। जो मॉड्यूल साल की शुरुआत में करीब 30 डॉलर थे, वे अब लगभग 70 डॉलर तक पहुंच गए हैं। कीमतों में यह बड़ा अंतर Samsung के लिए नेगोशिएशन को जटिल बना रहा है। 

यही वजह है कि Galaxy S26 की प्रोडक्शन टाइमलाइन और कॉन्फ़िगरेशन दोनों पर इसका असर पड़ सकता है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung का DS डिवीजन और Micron अभी तक किसी ठोस सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं पहुंचे हैं।

Samsung की कोशिश है कि S26 के लिए 12GB और 16GB LPDDR5X मेमोरी की पर्याप्त सप्लाई समय पर मिल जाए, क्योंकि नई सीरीज़ में कंपनी AI प्रोसेसिंग को और बेहतर बनाने की योजना पर काम कर रही है। अगर आप डिजाइन और फीचर्स पर नजर डालें, तो S26 सीरीज़ में पहले से ज्यादा refined लुक, हल्का फ्रेम और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट देखने को मिल सकता है। 

संभावना यह भी है कि S26 Ultra में कंपनी अगली पीढ़ी की LPDDR6 मेमोरी शामिल करे, लेकिन फिलहाल यह सिर्फ इंटरनल टेस्टिंग फेज में है।

बढ़ती मेमोरी कीमतों के कारण S26 सीरीज़ की शुरुआती कीमत S25 से ज्यादा हो सकती है। यह भी माना जा रहा है कि Ultra मॉडल ₹90,000 से ऊपर की रेंज में आ सकता है।

Source

Comments