- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Google लंबे समय बाद एक बार फिर स्मार्ट ग्लासेस मार्केट में कदम रखने जा रहा है, लेकिन इस बार इसका फोकस सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं बल्कि रोजमर्रा की ज़िंदगी में उपयोग होने वाला एक आसान और भरोसेमंद अनुभव देना है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि 2026 में इसके नए Gemini AI स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च होंगे, जिन्हें दो अलग-अलग कैटेगरी में पेश किया जाएगा—एक डिस्प्ले वाला मॉडल और दूसरा ऑडियो-फोकस्ड मॉडल।
डिज़ाइन के मामले में Google इस बार काफी सोच-समझकर आगे बढ़ रहा है। ये ग्लासेस सामान्य चश्मे की तरह हल्के और आरामदायक होंगे, ताकि इन्हें पूरे दिन पहना जा सके। डिस्प्ले वाले मॉडल में लेंस के अंदर एक छोटा स्क्रीन होगा, जिस पर नेविगेशन, ट्रांसलेशन और नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिखाई देंगे। वहीं ऑडियो मॉडल सिर्फ स्पीकर्स और माइक्रोफोन की मदद से AI इंटरैक्शन पर केंद्रित रहेगा।
इन ग्लासेस की खासियत यह है कि इनका अधिकतर प्रोसेसिंग काम यूज़र के स्मार्टफोन पर होगा Gemini AI की वजह से यूज़र्स रियल-टाइम ट्रांसलेशन, रेसिपी सुझाव, लोकेशन गाइड और फोटो प्रीव्यू जैसी चीज़ें बिना फोन निकाले कर पाएंगे।
Google ने Warby Parker, Samsung, Xreal और Gentle Monster जैसे पार्टनर्स के साथ मिलकर इस प्रोडक्ट पर काम किया है। Xreal के साथ बने मॉडल में थोड़ा बड़ा फील्ड-ऑफ-व्यू मिलेगा, जिससे AR कंटेंट ज्यादा स्पष्ट दिखेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि डिस्प्ले वाले मॉडल में Google Maps का अनुभव काफी सहज होगा—यूज़र नीचे देखते ही अपना लाइव मैप और दिशा देख पाएगा।
अपडेट में Google ने यह भी कहा है कि ये ग्लासेस 2026 की शुरुआत में बाजार में आएंगे। पहले ऑडियो मॉडल उपलब्ध होंगे और उसके बाद डिस्प्ले मॉडल जारी किए जाएंगे। कीमत की बात करें तो शुरुआती रेंज करीब ₹25,000–₹40,000 के बीच रहने की उम्मीद है।
Read Also: OnePlus Watch Lite: 17 दिसंबर को लॉन्च, 10-दिन बैटरी लाइफ और हल्के डिजाइन के साथ टीजर रिलीज
Google का यह कदम इशारा करता है कि आने वाले समय में AI वियरेबल्स हमारा रोज़ाना का एक सामान्य हिस्सा बन सकते हैं।
- Get link
- X
- Other Apps
Hi, I am Prince, I’ve been writing about technology for the past 2 years, and I truly enjoy sharing useful and genuine information with my readers. Every article I write is based on deep research and is focused on providing accurate, updated, and real knowledge. Whether it’s about smartphones, gadgets, or the latest tech trends, I always try to add something extra that makes my content more valuable

.jpg)
Comments
Post a Comment