Huawei Mate 80 Series – नया कैमरा सेटअप और 3D Face Recognition सिस्टम लेकर आ रहा है Huawei

Huawei Mate 80 Series: Huawei अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज़ Mate 80 को लेकर लगातार सुर्खियों में है। इस बार कंपनी सिर्फ कैमरा परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि सिक्योरिटी और यूज़र एक्सपीरियंस को भी एक नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। 

Huawei Mate 80 Series

ताज़ा रिपोर्ट्स से पता चला है कि Mate 80 Series में Huawei खुद के डेवलप किए हुए एल्गोरिद्म पर आधारित 3D Face Recognition और Side Fingerprint Sensor टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा।

Huawei का खुद का 3D Face Recognition सिस्टम

रिपोर्ट्स (DCS)के मुताबिक Huawei ने अपने 3D फेस रिकग्निशन सिस्टम को पूरी तरह से इन-हाउस एल्गोरिद्म से तैयार किया है। 

यानी सेंसर और मॉड्यूल्स भले ही बाहरी सप्लायर्स से लिए गए हों, लेकिन सॉफ्टवेयर और ट्यूनिंग Huawei ने खुद की तकनीक से की है। इससे यह सिस्टम न सिर्फ तेज़ बल्कि और भी सुरक्षित बनेगा।

इससे पहले सिर्फ Apple, Huawei और Honor ही ऐसे ब्रांड्स हैं जो अब भी 3D फेस रिकग्निशन का इस्तेमाल करते हैं। Apple ने 2017 में Face ID की शुरुआत की थी, जबकि Huawei ने पहली बार इसे Mate 20 Pro में पेश किया था।

डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप – बेहतर सेल्फी एक्सपीरियंस के साथ

Huawei इस बार अपने Mate 80 Pro में पारंपरिक सिंगल फ्रंट कैमरा को हटाकर डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप ला सकता है। यह वही तकनीक है जो कंपनी ने पहले अपने Nova 14 Ultra मॉडल में दी थी। Nova 14 Ultra में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का पोर्ट्रेट लेंस था, जिससे 0.8x से लेकर 5x तक का जूम संभव था।

ऐसे ही Mate 80 Pro में भी कंपनी एक प्राइमरी और एक क्लोज़-अप सेंसर दे सकती है, जो 3D फेस रिकग्निशन के साथ बेहतर डीप पोर्ट्रेट और नाइट फोटोग्राफी में मदद करेगा।

डिजाइन और लोकल कंपोनेंट्स का उपयोग

इस बार Huawei ने अपने Mate 80 सीरीज़ में डोमेस्टिकली डेवलप्ड सेंसर और मॉड्यूल्स का उपयोग किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके सभी ट्रांसमीटर, रिसीवर और मॉड्यूल्स चीन के टॉप मैन्युफैक्चरर्स से लिए गए हैं। इससे Huawei को अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों पर पूरी पकड़ मिलती है।

Mate 80 सीरीज़ को कंपनी जल्द ही आधिकारिक रूप से पेश कर सकती है। उम्मीद है कि यह फोन कई कलर वेरिएंट्स जैसे Starry Black, Frost Silver, और Field Green में लॉन्च होगा।

Source

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad