Redmi K90 Pro Max Denim Blue Edition का खुलासा – Luxury Design और Official Launch Date एक साथ

कुछ दिनों पहले ही यह कन्फर्म हो चुका था कि Redmi अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K90 सीरीज़ के साथ Redmi K90 Pro Max भी लॉन्च करने जा रहा है। अब कंपनी ने इसके डिज़ाइन और कलर ऑप्शन को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की है। यह फोन अपने आकर्षक लुक और नए टेक्सचर मैटेरियल के कारण चर्चा में है।

Redmi K90 Pro Max Denim Blue Edition

Redmi K90 Pro Max को लेकर सबसे बड़ा आकर्षण इसका नया Denim Blue कलर ऑप्शन है। हाल ही में कंपनी ने इसका डिजाइन टीज़ करते हुए बताया कि इस फोन में इस्तेमाल किया गया “Tech Denim Material” इसे बाकी सभी से अलग बनाता है।

 यह तीसरी पीढ़ी की Nano Tech Leather तकनीक पर आधारित है, जो UV resistant, anti-yellowing, और stain-resistant है। इसका मतलब है कि यह फोन न सिर्फ देखने में प्रीमियम है, 

बल्कि रोज़मर्रा के उपयोग में भी टिकाऊ रहेगा। कंपनी का कहना है कि इस सतह को सिर्फ एक वाइप से आसानी से साफ किया जा सकता है।

Redmi के डिज़ाइन टीम के मुताबिक, इस परफेक्ट Denim Blue शेड को फाइनल करने से पहले उन्होंने 1000 से ज़्यादा टेक्सचर और कलर सैंपल्स का परीक्षण किया था। हर सैंपल को टच, ग्रेन डिटेल, कलर डेप्थ और पैटर्न डायरेक्शन के आधार पर जांचा गया। 

इस तरह यह वर्ज़न उस ट्रेंडी डेनिम स्टाइल का आधुनिक रूप पेश करता है, जो व्यक्तित्व और सादगी दोनों को साथ लाता है।

Redmi K90 Pro Max Denim Blue Edition

कंपनी ने बताया कि इस फोन का निर्माण “perfection को pursue करने” की सोच के साथ किया गया है। यह केवल डिज़ाइन में ही नहीं बल्कि टिकाऊपन और क्राफ्ट्समैनशिप में भी उच्च स्तर का है।

Redmi K90 Pro Max को कंपनी 23 अक्टूबर शाम 7 बजे लॉन्च करने वाली है। इससे पहले इसका Golden White Edition भी सामने आ चुका है, जो अब तक काफी लोकप्रिय साबित हुआ है।

Source


Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad