Vivo X300 Series को लेकर हाल ही में कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने एक नया अपडेट साझा किया है। उनका कहना है कि यह सीरीज़ सिर्फ कैमरा परफॉर्मेंस तक सीमित नहीं है, बल्कि स्मार्टफोन डिज़ाइन को एक नई परिभाषा देने जा रही है।
सबसे बड़ी चिंता जो यूज़र्स ने उठाई थी, वह थी इसके 200 मेगापिक्सल Zeiss कैमरा और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस की वजह से फोन का भारी और उभरा हुआ लुक।
लेकिन Vivo ने इन शंकाओं को दूर करते हुए साफ किया है कि X300 का डिज़ाइन पतला और संतुलित है। नज़दीक से देखने पर इसका कैमरा मॉड्यूल बाकी बॉडी के साथ इतनी बारीकी से फिट किया गया है कि हाथ में पकड़ने पर किसी तरह की असुविधा महसूस नहीं होती।
कंपनी ने यह उपलब्धि खास कोल्ड-स्कल्प्टिंग तकनीक से हासिल की है। X300 में पीछे का ग्लास कवर सामान्य स्मार्टफोन्स की तुलना में तीन गुना मोटा है। इस प्रक्रिया के कारण कैमरा मॉड्यूल का उभार सिर्फ 1.28mm रह गया है,
डिज़ाइन की एक और खासियत इसकी मोटाई है। Vivo X300 और X300 Pro दोनों ही मॉडल सिर्फ 7mm रेंज की थिकनेस के साथ देखने को मिलने वाले है यानी भारी-भरकम कैमरा होने के बावजूद फोन हाथ में हल्का और प्रीमियम फील देगा इसके किनारे भी स्मूथ हैं, जिससे लंबे समय तक पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है
फिलहाल कंपनी ने कलर ऑप्शन्स और फाइनल डिटेल्स साझा नहीं की हैं, लेकिन इतना ज़रूर कहा है कि यह X सीरीज़ का अब तक का सबसे बड़ा डिज़ाइन इन्वेस्टमेंट है।
Vivo का दावा है कि X300 सीरीज़ न सिर्फ बेहतरीन इमेजिंग लाएगी बल्कि स्मार्टफोन डिज़ाइन का भी नया मानक तय करेगी।
Post a Comment