![]() |
Xiaomi 16 Pro Max sample pic |
Xiaomi का अगला बड़ा फ्लैगशिप, Xiaomi 16 Pro Max को ले कर एक लीक सामने आई है जिसके मुताबिक फ़ोन बिल्कुल नए और अलग डिजाइन के साथ आ सकता है इस बार कंपनी ने फोन के पीछे एक फुल-साइज सेकेंडरी स्क्रीन देने वाला है जो कैमरा मॉड्यूल के साथ एक ही “डेको” लेआउट में फिट क्या जाएगा
फ़ोन के कैमरा में HIAA होल डिजाइन इस्तेमाल किया गया है, Xiaomi के Flip फोन्स के कवर डिस्प्ले से मिलता जुलता लेकिन ये बिलकुल अलग है जो स्ट्रैट फ़ोन के लिए बना है
![]() |
Mi 11 Ultra |
Xiaomi ने Mi 11 Ultra में 1.1-इंच का छोटा सेकेंडरी पैनल देखने को मिला था लेकिन 16 Pro Max में आने वाला रियर डिस्प्ले बिल्कुल अलग लेवल का होने वाला है इसमें LTPO टेक्नोलॉजी, हाई रेज़ॉल्यूशन, हाई रिफ्रेश रेट और बेहतर ब्राइटनेस का सपोर्ट होगा
यह AOD लॉक स्क्रीन क्लॉक, लाइव इंफो फीड और स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स के साथ ज्यादा प्रैक्टिकल और इंटरएक्टिव अनुभव देगा।
डिजाइन को लेकर Xiaomi 16 Pro Max काफी फ्यूचरिस्टिक होने वाला है लीक की माने तो इसका सेकेंडरी डिस्प्ले उपयोगिता के मामले में MIX Flip 2 के बराबर हो सकता है अंदर से, यह डिवाइस Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ आ सकता है, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में भी मजबूत बनाएगा
Read Also: Xiaomi 16 Ultra – Leica कैमरा के साथ अगला फ्लैगशिप जल्द ही आ सकता है
लॉन्च टाइमलाइन के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Xiaomi 16 सीरीज का ग्लोबल डेब्यू सितंबर के आखिर तक हो सकता है
अगर लीक सही साबित होते हैं, तो Xiaomi 16 Pro Max स्मार्टफोन के “पीछे” की परिभाषा बदलने वाला डिवाइस बन सकता है
إرسال تعليق