![]() |
Xiaomi 16 Series Display Leak Sample Pic |
Xiaomi एक बार फिर अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की सीरीज़ के साथ धमाका करने को तैयार है ताज़ा जानकारी के अनुसार, Xiaomi 16 Series में डिस्प्ले और डिज़ाइन को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा हालाँकि अभी तक इस सीरीज को लेके के कोई ऑफिसियल जानकरी सामने नहीं आई है पर टेक दुनिया के एक मशहूर leaker ने इसकी जानकरी दी है
लीक से पता चलता है कि xiaomi 16 सीरीज में Xiaomi 16 Pro, Xiaomi 16 Pro Max, और Xiaomi 16 Pro Mini शामिल होंगे
और इन सभी में स्ट्रेट (सीधी) स्क्रीन का ट्रेंड देखने को मिलने वाला है खास बात यह है कि जहां पहले curved डिस्प्ले आम था, वहीं अब Xiaomi 16 सीरीज़ में छोटे 6.3-इंच वाले स्ट्रेट स्क्रीन फोन्स के साथ-साथ 1.5K और 2K रेजोल्यूशन वाले बड़े स्ट्रेट डिस्प्ले भी देखने को मिलेंगे
इन फोन्स में Xiaomi LIPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाला है, जिससे चारों किनारों पर एक जैसा पतला बॉर्डर (four equal physical bezels) मिलेगा कुछ मॉडल्स में चारों तरफ LIPO का इस्तेमाल होगा, जिससे स्क्रीन और भी ज्यादा सिमेट्रिकल और खूबसूरत लगेगी। ऊपर से बड़े R एंगल्स की वजह से डिवाइस का फ्रंट लुक एकदम पेंटिंग जैसा देखने को मिलने वाला है
Read Also: Xiaomi 16 Pro और 16 Pro Max की एंट्री तय अब iPhone 17 Pro को सीधी टक्कर
सीधी स्क्रीन, पतले बॉर्डर, और शानदार डिज़ाइन Xiaomi 16 Series डिज़ाइन के मामले में बिल्कुल नया ट्रेंड सेट करने जा रहा है
Post a Comment