Vivo X300 Pro Mini Camera Leak: पहला Compact Phone 200MP कैमरे के साथ

Vivo X300 Pro Mini Camera Leak
Vivo X300 Pro Mini Sample pic 

Vivo इस साल अपनी X300 सीरीज़ पर काम कर रहा है जिसमे X300, X300 Pro, और X300 Ultra भी शामिल हैं और हाल ही में इसके एक खास वेरिएंट  Vivo X300 Pro Mini के कैमरा को लेकर जानकारियां लीक हो गई है  लीक के अनुसार, यह फ़ोन कॉम्पैक्ट साइज में आएगा लेकिन इसके कैमरा फीचर्स काफी पॉवरफुल होने वाले है 

कैमरा :  200MP कैमरे के साथ नया Mini फ्लैगशिप 

लीक के अनुसार इस फ़ोन में सबसे बड़ी अपडेट इसकी 200-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर होने वाला है जिसकी जानकरी आझ सुबह digital chat station ने दिया है इसमें 1/1.4-इंच का बड़ा सेंसर मिलेगा, जो फोटो डिटेल और लो-लाइट परफॉर्मेंस में सुधार ला सकता है यह सेंसर Samsung ISOCELL HP9 या Sony के किसी नए सेंसर पर आधारित हो सकता है

3X Zoom के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप

इस आगामी फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे Main कैमरा 200MP का होगा 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा जो 119° फील्ड ऑफ व्यू देने के लिए साथ ही जो तीसरा कैमरा होगा वो 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है जो 3X तक ऑप्टिकल ज़ूम और प्रिज़्म आधारित फोकस सिस्टम के साथ देखने को मिलेगा 

इस बार वीवो अपने कैमरा प्रोसेसिंग के लिए हो सकता है अपने नए Vivo V4 चिप का इस्तेमाल कर सकता है जो इमेज क्वालिटी और कलर प्रोसेसिंग को बेहतर कर देगा इसके साथ ही खबर ये भी है के वीवो Zeiss T कोटिंग, AI इमेज स्टूडियो और लेजर ऑटोफोकस जैसे फीचर को शामिल कर सकता है जो कैमरा क्वालिटी को एनहान्स कर देगा 

Display और Feature 

लीक में इसके डिस्प्ले साइज की जानकरी भी सामने आया है 6.3-इंच छोटे स्क्रीन वाला फ्लैगशिप फोन होगा जिसमें वायरलेस चार्जिंग, वाटरप्रूफिंग और 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर देखने को मिल सकते है 

Launch Date: लांच को लेकर भी कोई जानकरी अभी तक सामने नहीं आया है पर जैसा Vivo हमेसा करता है उस हिसाब से अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है, और इसके बाद भारत में दिसंबर 2025 तक लांच कर सकता है

Source

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad