![]() |
Samsung Tri-Fold concept pic |
स्मार्टफोन की दुनिया में Samsung एक बार फिर से कुछ नया और क्रांतिकारी लाने जा रहा है अब तक आपने फोल्ड और फ्लिप फोन्स तो देखे होंगे, लेकिन अब बारी है तीन हिस्सों में फोल्ड होने वाले Tri-Fold स्मार्टफोन की लीक के मुताबिक, Samsung का ट्राइ-फोल्ड फोन,
जिसे Galaxy G Fold नाम से जाना जा सकता है जानकारी से पता चला है कि Samsung इस अनोखे डिजाइन वाले फोन को जुलाई 9, 2025 को होने वाले Galaxy Unpacked Event में दुनिया के सामने ला सकता है
इनवर्ड फोल्डिंग डिज़ाइन और One UI 8 सपोर्ट
Samsung का यह Tri-Fold फोन इनवर्ड फोल्डिंग मेथड के साथ देखने को मिलेगा यानी इसकी स्क्रीन अंदर की तरफ मुड़ेगी। दिलचस्प बात यह है कि बाहरी स्क्रीन (outer display) को बीच में रखा गया है, जिससे फोन बंद होने के बाद भी यूज़ करना आसान रहेगा।
इसके साथ ही फोन में One UI 8 सिस्टम पहले से ही मौजूद होगा। एक खास फीचर यह भी बताया गया है कि अगर आप इस फोन को सही तरीके से फोल्ड नहीं करते, तो स्क्रीन पर एक reminder animation दिखाई देगा, जिससे आपको सही दिशा में फोल्ड करने की चेतावनी मिलेगी
Read Also : Samsung Galaxy Z Fold 7 का पहला Teaser आया सामने: देखिए कितना पतला और प्रीमियम लुक
9.9 इंच की बड़ी स्क्रीन और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर
लीक के अनुसार, इस फोन में अंदर की तरफ मैं डिस्प्ले 9.9 इंच की बड़ी स्क्रीन होगी, जो एक टैबलेट जैसा अनुभव देगी वहीं, बाहर की तरफ एक 6.5 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी, जिससे आप फोन को बिना खोले भी इस्तेमाल कर सकते हैं
परफॉर्मेंस के मामले में भी यह डिवाइस किसी से पीछे नहीं रहेगा, क्योंकि इसमें होगा Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होने वाला है कि Qualcomm का सबसे पावरफुल और एडवांस चिपसेट है। इसका मतलब है कि चाहे आप गेमिंग करें, मल्टीटास्किंग करें या वीडियो एडिटिंग, हर काम स्मूद चलेगा
Source 1, Source 2
Post a Comment