![]() |
iPhone Fold (sample photo source: GSM Arena) |
iPhone Fold: Apple अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन को लेके लंबे समय से काम कर रहा है और अब इस डिवाइस से जुड़ी कुछ नई और अहम जानकारियाँ सामने आई हैं ताज़ा लीक और रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोल्डेबल iPhone को 2026 के दूसरे हिस्से में लॉन्च किया जा सकता है यानी सितंबर 2026 तक इस फोल्डेबल फ़ोन को लांच क्या जा सकता है
Screen Size: छोटा लेकिन प्रैक्टिकल
मशहूर लीकर DCS ने एप्पल के इस फोल्डेबल फ़ोन के स्क्रीन साइज की जानकरी दिया है जिसमे बताया गया है कि इस फोन में 7.7 इंच का इनर डिस्प्ले देखने को मिलेगा वहीं बाहर की ओर 5.5 इंच का कवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा हालाँकि Samsung Galaxy Z Fold 7 के मुकाबले थोड़ा छोटा है,
लेकिन Apple का फोकस बड़े साइज से ज़्यादा उसकी जेब में आसानी से आने वाली डिज़ाइन और एक-हाथ से यूज़ करने योग्य एक्सपीरियंस पर है
डिज़ाइन और इंटरफेस
बताया जा रहा है कि Apple इस फोन को एक “wide foldable” की तरह डिज़ाइन कर रहा है, यानी इसका फोल्ड खोलने पर चौड़ाई ज़्यादा होगी। साथ ही, iOS को इस नए फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर के लिए कुछ खास बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है, ताकि इनर और आउटर दोनों डिस्प्ले का यूज़ seamless हो।
क्रीज़-फ्री डिस्प्ले और कैमरा सेटअप
एक और दिलचस्प बात यह है कि यह डिवाइस crease-free display के साथ आ सकता है। इसके लिए Apple एक laser-drilled मेटल प्लेट का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे स्क्रीन को बार-बार मोड़ने पर भी निशान न आएं। कैमरे की बात करें तो इसमें दो रियर कैमरे, एक फ्रंट कैमरा और Touch ID वाला पावर बटन हो सकता है।
कब आएगा iPhone Fold ?
TrendForce और अन्य सूत्रों के अनुसार, iPhone Fold 2026 के दूसरे हाफ में लॉन्च हो सकता है। नाम अभी पक्का नहीं है लेकिन फिलहाल इसे “iPhone Fold” के नाम से ही जाना जा रहा है।
Read Also: iPhone 17 Pro के नए रंग हुए लीक: अब आएगा Orange और Dark Blue जैसे Bold Options
एप्पल ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिसियल जानकरी नहीं दिया है लेकिन लीक और रिपोर्ट्स के माने तो फ़ोन प्रोटोटाइप टेस्टिंग स्टेज में पहुँच चुका है
إرسال تعليق