Skip to main content

Motorola Razr 60 Ultra: फोल्डेबल स्मार्टफोन का नया बादशाह

Motorola Razr 60 Ultra : Motorola का यह फोन फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने के लिए तैयार है तो चलिए जानते है इस फ़ोन के सभी फीचर्स को जो देखने को मिलने वाला है इस फ़ोन में साथ ही जानेंगे इसके लांच डेट   Design and Build Quality : लग्ज़री का नया अंदाज़       Motorola Razr 60 Ultra का डिज़ाइन देखते ही आपका दिल खुश होने वाला है ये फोन फ्लिप-फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ आने वाला है, जो इसे कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश दोनो बनाता है Material : अगर इस फ़ोन की मटेरिल की बात करे तो अल्कांतारा (लग्ज़री टेक्सटाइल), रियल वुड, और वीगन लेदर में उपलब्ध पैनटोन कलर्स जैसे रियो रेड, स्कारब (डार्क ग्रीन), और माउंटेन ट्रेल इसे प्रीमियम लुक देने का काम करता है Build : 6000-सीरीज़ एल्यूमिनियम फ्रेम, स्टेनलेस स्टील हिन्ज, और IP48 रेटिंग के साथ देखने को मिलने वाला है जो इसे पानी और धूल से बचाने का काम करेगा Size and Weight : 199 ग्राम वज़न और 171.5x74.0x7.3mm का साइज़, जो इसे पकड़ने में आसान बना देता है वैसे कुछ चाइनीज यूज़र्स ने Weibo पर इसके डिज़ाइन को "लग्ज़री का नया स्टैंडर्ड" बताया...

Vivo Pad 5 Pro Leak: दमदार फीचर्स के साथ धमाकेदार एंट्री

 Vivo ने हाल ही में अपने आने वाले प्रीमियम टैबलेट Vivo Pad 5 Pro के कुछ जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स को लेकर टेक के दुनिया में हलचल मचा दी है। ये जानकारी बहुत ही मशहूर लिकर Digital Chat Station के लीक से सामने आई है, जिसमें Vivo डिवाइस के display, processor, battery, design और कई एडवांस फीचर्स का खुलासा देखने को मिल जाता है ।

Vivo Pad 5 Pro Leak Photo


अगर आप एक ऐसा टैबलेट ढूंढ रहे हैं जो गेमिंग, एंटरटेनमेंट और वर्क सभी के लिए परफेक्ट हो, तो Vivo Pad 5 Pro आपके लिए हो सकता है सबसे बेस्ट तो चलिए जानते है इसमें मिलने वाली बेस्ट फीचर्स के बारे में


Display & Design: बड़ा स्क्रीन, शानदार Display  

इस टैबलेट में 13 इंच का 3.1K LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलने वाला है इसका 3:2 aspect ratio इसे productivity और movie watching दोनों के लिए बेहतरीन बनाने वाला है। इसके साथ ही इसमें 800 nits की मैनुअल ब्राइटनेस और 1200 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ यह डिस्प्ले आउटडोर यूज के लिए भी परफेक्ट रहने वाला है ।

लीक के मुताबिक़ इसके दो वर्जन होंगे

  1. Standard version: 6.07mm thickness और 635g वजन का होगा

  2. Ultra-light version: 5.96mm thickness और 578g वजन का होगा

मतलब slim और lightweight दोनों में विकल्प मिलने वाला है ।


Performance: Dimensity 9400 – गेमिंग के लिए पावरफुल चिप  

Vivo Pad 5 Pro में लेटेस्ट Dimensity 9400 chipset देखने को मिलने वाला है जो कि high-end performance के लिए बना है साथ ही ये प्रोसेसर heavy गेमिंग और multitasking के लिए शानदार साबित हो सकता है।

Storage variants की बात करें तो:

  • 8GB RAM + 128GB  Storage

  • 8GB RAM + 256GB  Storage

  • 12GB RAM + 256GB Storage

  • 12GB RAM + 512GB Storage

  • 16GB RAM + 512GB Storage

Vivo Pad 5 Pro Leak


बहर हाल ये बता दे के इतने ऑप्शन शायद ही किसी टैबलेट में  देखने को मिलने वाले हैं, और ये इसे भविष्य में भी उपयोगी बनाएंगे।


Battery & Charging: तेज़ चार्जिंग   के साथ लम्बी बैटरी बैकअप

इस टैबलेट की सबसे खास बात है इसकी जबरदस्त 12050mAh की बैटरी। इसके साथ मिलेगा 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जो इसे जल्दी चार्ज भी कर देगा और लंबे समय तक चलने में भी मदत करेगा जिसके मदत से आप Travel, online classes, या binge watching – सब कुछ बिना रुकावट के कर सकते है


Sound & Audio: 8 Speaker सिस्टम से Surround Sound  

Vivo Pad 5 Pro में कुल 8 स्पीकर्स दिए गए हैं जो इसे साउंड क्वालिटी में बहुत आगे ले जाता है। चाहे गेमिंग हो या मूवी, आपको मिलेगा immersive sound experience


Smart Features:  

Vivo Pad 5 Pro को सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं, बल्कि productivity के लिए भी डिज़ाइन किया गया है:

  • USB 3.2 Gen1 support

  • PC-level WPS Office

  • PC Expansion Screen

  • Remote PC Access

ये सभी फीचर्स इसे professionals और students दोनों के लिए perfect बनाने का काम करता है


Expected Price in India:  

वैसे तो अभी official price सामने नहीं आई है, लेकिन leaks के हिसाब से इस टैबलेट की कीमत ₹38,000 से ₹45,000 के बीच हो सकती है। इस रेंज में ये Apple iPad और Xiaomi Pad series को कड़ी टक्कर दे सकता है


Final Verdict: Kya ये 2025 का Best Tablet बनेगा?  

Vivo Pad 5 Pro की specifications देखकर तो यही लगता है कि ये टैबलेट high-end category को redefine करने वाला है। Gaming, multimedia, और productivity – तीनों के लिए एक परफेक्ट device का ताज पहनने वाला है

अगर आप एक ऐसा टैबलेट ढूंढ रहे हैं जो परफॉर्मेंस, लुक्स और बैटरी – तीनों में top हो, तो Vivo Pad 5 Pro आपके Wishlist में जरूर होना चाहिए

Source 

Comments

Popular posts from this blog

Realme GT 7: 7200mAh बैटरी और Dimensity 9400+ के साथ बजट रेंज में धांसू स्मार्टफोन लॉन्च!

  Realme ने स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर धमाल मचा दिया है 23 अप्रैल 2025 को कंपनी ने Realme GT 7 को लॉन्च कर दिया है, जो बजट प्राइस रेंज में अपनी शानदार स्पेसिफिकेशन्स के चलते सबका ध्यान खींच रहा है बता दे मशहूर टेक लीकर Digital Chat Station ने X पर इस फोन का रियल मशीन हैंड्स-ऑन शेयर किया था, जिसमें इसके परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ, डिस्प्ले, और बिल्ड क्वालिटी की पूरी जानकारी दी गई है इसके साथ ही Realme Buds Air7 Pro भी लॉन्च किया गया है तो Realme GT 7 Performance: गेमिंग और मल्टीटास्किंग का चैंपियन     Realme GT 7 में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया गया है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है इसके साथ 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 Stoarage का ऑप्शन है, यानी भारी-भरकम गेम्स और मल्टीटास्किंग में कोई रुकावट नहीं होने वाला है Digital Chat Station के टेस्ट से पता चला कि Genshin Impact : फुल HD सेटिंग्स पर 59.9fps का औसत, और पावर खपत सिर्फ 4W होता है Star Iron (Golden Moment) : फुल HD में 59.6fps, पावर खपत 6.1W फोन में 7700mm² VC कूलिंग सिस्टम और नई कर्नेल शेड्यूलिंग टेक्नोलॉज...

Realme Turbo 4 Pro: 7550mAh बैटरी और Snapdragon 8s Gen 4 के साथ एक ऐसा स्मार्टफोन जो हर लिहाज से कमाल है

Realme ने स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर धमाल मचा दिया है। हाल ही में लॉन्च हुआ Realme Turbo 4 Pro बजट रेंज में शानदार स्पेसिफिकेशन्स और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ सबका ध्यान खींच रहा है यह फ़ोन बजट में रहते हुए भी फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स देने का वादा करता है,तो चलिए जानते है इस फोन की सारी खासियतें आसान और साफ हिंदी में Design and Build Quality : मजबूती का नया स्टैंडर्ड     Realme Turbo 4 Pro में मेटल मिडिल फ्रेम और AG ग्लास बॉडी दी गई है जो इस प्राइस रेंज में सबसे बेहतर बनता है जो न सिर्फ प्रीमियम लुक देती है, बल्कि मजबूती और गर्मी को कम करने में भी मदद करती है माना जाता है के मेटल फ्रेम प्लास्टिक की तुलना में कहीं ज्यादा टिकाऊ होता है, और Redmi ने इसकी क्वालिटी को एक नया स्टैंडर्ड देने वाला है इस फ़ोन में मजबूती : एविएशन-ग्रेड एल्यूमिनियम का इस्तेमाल, जो 70 किलोग्राम तक की बेंडिंग रेसिस्टेंस देता है वाटरप्रूफिंग : IP68/69 रेटिंग, जो पानी और धूल से पूरी सुरक्षा देने का काम करता है वजन और मोटाई : Redmi के इस फोन का वजन 219 ग्राम और मोटाई 8mm है, जो इसे पकड़ने में आरामदायक बनाता है...